उत्तराखंड: गुलदार की दहशत से प्रदेश के इस क्षेत्र में लगा नाइट कर्फ्यू?

प्रभारी संपादक उत्तराखंड

साग़र मलिक

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले में धारचूला में गुलदार लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। जिला मुख्यालय से लेकर भारत-नेपाल सीमा पर बसे धारचूला तक गुलदार आबादी के बीच पहुंचकर दहाड़ रहे हैं। जंगल छोड़ गुलदारों के आबादी के करीब पहुंचने से लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालात यह है कि प्रशासन को लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कफ्र्यू तक लगाना पड़ रहा है।

नगर के बजेटी क्षेत्र में अभी गुलदार का आतंक थमा नहीं है कि धारचूला में भी गुलदार की दस्तक से लोग सहम गए हैं। सोमवार तड़के तीन बजे के करीब 108 कर्मियों ने ग्रीफ कैम्प शिव मंदिर की समीप एक दीवार पर बैठा देखा। ईएमटी हिमांशु बिष्ट और चालक लक्ष्मण चंद ने बताया वह दोनों अस्कोट से रोगी को छोड़कर वापस धारचूला जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने गुलदार देखा।

हालांकि बाद में गुलदार बगैर किसी को नुकसान पहुंचाए जंगल की ओर भाग गया। लेकिन आबादी के बीच गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में गुलदार के हमले की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन गुलदार कभी धारचूला नगर के इतने करीब नहीं पहुंचा। व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने प्रशासन से घटना को हल्के में न लेते हुए लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, दीपक अंशिका रहे प्रथम

Tue Sep 28 , 2021
तिर्वा कन्नौज ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, दीपक अंशिका रहे प्रथम कन्नौज । जनपद कन्नौज के तिर्वा नगर के गिरिशानंद महाविद्यालय में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता जिला युवा कल्याण की देखरेख में संपन्न हुई । क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंशिता श्रीवास्तव की […]

You May Like

advertisement