अजमतगढ़ में धूमधाम से मनाई गई निषाद राज की जयंती। धूमधाम से मनाई गई निषाद राज की जयंती

अजमतगढ़ में धूमधाम से मनाई गई निषाद राज की जयंती। धूमधाम से मनाई गई निषाद राज की जयंती
जय शर्मा संवाददाता
आजमगढ़।सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ कस्बा में मनाई गई निषाद राज जयंती।शनिवार को 12:30 बजे के करीब अजमतगढ़ ब्लॉक के पास बैठक कर श्रीराम लखन सीता माता के साथ निषाद राज के चित्र पर माल्यार्पण कर लगायें जयकारा निषाद समाज के लोगों ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निषाद राज की जयंती मनाई सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिला एकत्रित हुए। इस दौरान निषाद राज के व्यक्तित्व कृतित्व पर दर्जनों वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
वही दुर्गा प्रसाद निषाद ने कहा कि निषाद राज ने भगवान श्रीराम की नैया पार लगाई भगवान राम के सहयोगी और उनके प्रिय निषाद राज के पद चिन्ह आदर्शों पर चलने के लिए समाज के लोगों को प्रेरित किया गया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिला सम्मिलित हुए।वही श्रीराम व निषाद राज के जयकारों से पुरा अजमतगढ़ कस्बा गुंजायमान हो उठा।जिसमें मुख्य रुप से चैयरमैन प्रतिनिधि अजय साहनी, पूर्व चैयरमैन पारस नाथ सोनकर,शम्भू निषाद,पारितोष जायसवाल,अशोक निषाद, मनोज निषाद,मुसाफिर साहनी,प्रिंस साहनी, बहादुर निषाद,चंद्रमा निषाद,सहादुर निषाद,कैलाश, शत्रुघ्न निषाद,रामपत निषाद,प्रधान पप्पू निषाद,सुभाष निषाद,गायक सोमनाथ राजभर,सन्तोष यादव,हरिहर निषाद,सत्यदेव निषाद,सखीचंद निषाद सहित समाज के सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद रहीं।