कन्नौज:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिला कारागार का किया निरीक्षण नितिका राजन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिला कारागार का किया निरीक्षण नितिका राजन
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज / जनपद न्यायाधीश कन्नौज के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीतिका राजन के द्वारा जिला कारागार कन्नौज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिविर का आयोजन किया गया l सचिव द्वारा निशुल्क विधिक सेवाओं के विषय में जानकारी दी गई l तथा साथ ही साथ बंदियों को यह जानकारी उपलब्ध कराई गई कि जिन बंदियों के पास अपने केस की पैरवी करने के लिए अधिवक्ता मौजूद नहीं है l वह जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यालय जिला जेल विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज में आवेदन कर निशुल्क अधिवक्ता नियुक्त करवा सकते हैं l बंदियों को उनके बारे में भी जानकारी दी गई l जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कारागार में मौजूद 921 कैदी हैं l जिसमें 876 पुरुष 45 महिलाएं तीन बच्चे हैं l कोई भी महिला इस समय गर्भवती नहीं है l जेल अधीक्षक ने बताया कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका दूसरा टीका लग चुका है l पहले टीकाकरण में 762 पुरुष 41 महिलाओं वही दूसरे रोज में 7 महिलाओं द्वारा 559 पुरुष कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया गया l इस समय जेल कारागार में कोई भी संक्रमित नहीं है l सचिव द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि भोजन की व्यवस्था व अस्पताल का विशेष ध्यान रखा जाए l साथ-साथ महिला बैरिक के साथ सभी स्थानों पर सैनिटाइजर करें l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:मोहर्रम को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार के अंदर  मीटिंग

Fri Aug 6 , 2021
अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीमोहर्रम को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार के अंदर एक  मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें दरगाह से जुड़े सभी खादिम समुदाय व तारागढ के शिया समुदाय ने मोहर्रम को लेकर अपनी अपनी बात रखी मीटिंग सभी मेम्बरों में अपने सुझाव रखे इस दौरान इस मोहर्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement