यूपी कन्नौज:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नितिका राजन ने दी जानकारी

प्रशांत त्रिवेदी
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में दिनांक 10/07/2021 को सुबह 10:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नवीन न्यायालय परिसर कन्नौज वाहृय न्यायालय छिबरामऊ , जिला मजिस्ट्रेट कन्नौज व जनपद के उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील न्यायालयों में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें आपराधिक शमनीय वाद,138 एन आई एक्ट , बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, श्रम वादों, बिजली एवं जल से संबंधित विवाद (चोरी से संबंधित विवादों सहित ) पारिवारिक वादों, भूमि अधिग्रहण वादों , राजस्व वादों, अन्य सिविल वादों, ( किराया, सुखाधिकार, व्यादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद ) सर्विस में वेतन से संबंधित मामलों/ पप्रकरणो लम्बित वादों के निस्तारण के साथ-साथ अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण करते हुए निस्तारित योग्य अन्य विवाद विवेकाअनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हो सकते हैं जनोपयोगी सेवाओं के संबंध मैं उपजे विवादों हेतु गठित स्थाई लोक अदालत कन्नौज में निम्न मामले निस्तारित किए जा सकते हैं

01.वायु , सड़क या जलमार्ग द्वारा यात्रा या माल के वहन के लिए यातायात सेवा 02. डाक तार व टेलीफोन सेवा

  1. किसी स्थापना द्वारा जनता को विद्युत प्रकाश या जल
  2. सार्वजनिक मल वाहन या स्वच्छता प्रणाली
  3. अस्पताल या औषधालय सेवा
  4. बीमा सेवा
  5. शैक्षिक या शैक्षणिक संस्थानों
  6. आवास और भू- सम्पदा सेवा
    राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व मोटर दुर्घटना प्रतिकर प्रकरणों के निस्तारण हेतु दिनांक 28/06/2021 से दिनांक 09/07/2021 प्रतिदिन नविन न्यायालय परिसर कन्नौज के संयुक्त सभागार में प्री ट्रायल बैठक आयोजित की जाएगी। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व प्रशासनिक विभाग की बैठक दिनांक 01/07/2021 को दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तथा एम0ए0सी0पी0 अधिकारियों की प्री- ट्रायल मीटिंग दिनांक 01/07/2021 को दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक होना सुनिश्चित हुआ है
    उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे विवाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नहीं आए उन्हें भी वाद पूर्व सुनवाई
    ( pre-litigation) स्तर पर निपटारा कराए जा सकता है इस राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य वादकारियों को शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्रदान करना है अतः समस्त वादकारियों को सूचित किया जाता है कि वह इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर अपने वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराएं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी अम्बेडकर नगर:क्षेत्रिय जनमानस के साथ संघर्ष समिति आंदोलन हेतु एकबार फिर मूड

Sun Jun 27 , 2021
संवाददाता:-विकास तिवारी अम्बेडकर नगर॥ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवें पर आलापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीरगंज ब्लॉक में किसी भी स्थान पर स्थानीय निवासियों को आवागमन की सुविधा के मद्देनजर संघर्ष समिति के आंदोलन के फलस्वरूप मंजूर हुआ अप्रोच निर्माण क्षेत्रीय विधायक अनीता कमल के ताजे पत्र से लम्बित हो सकता हैं। […]

You May Like

advertisement