पंचवटी विला के बिलडरस के खिलाफ प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्यवाही बिलडरस के हौसले बुलंद

पंचवटी विला के बिलडरस के खिलाफ प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्यवाही बिलडरस के हौसले बुलंद
रुद्रपुर: पंचवटी विला के स्वामी सुरेन्द्र चावला व उनके पुत्र सुधीर चावला ने जो कि पहले भी खबरों की सुर्खियों में रहे हैं। वहीं एक और मामला सामने आया है। पीड़ित रजनीश रायने पहल करते हुए बिलडरस के खिलाफ प्रशासन से गुहार लगाई जिस पर प्रशासन ने बिलडरस के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं हुई। जैसा की पहले भी प्रकाशित हुई खबरों में बिलडरस रेरा अपरूवड के नाम पर कालौनी की भोली भाली जनता को लूटने का काम कर रहा है। पीड़ित रजनीश राय ने बताया कि उसने पंचवटी विला मे एक मकान लिया था। जिसका न0 67 था लेकिन बाद में 67A की रजिस्ट्री की गई। जो की रेरा अपरूवड नक्शे में है ही नहीं वहीं पीड़ित को मकान भी नहीं दिया जा रहा है। जिसे देखते हुए पीड़ित ने पुलिस में FIR जनवरी माह में दर्ज करवाई थी। जिसमें बिलडरस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन पुलिस द्वारा बिलडरस के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहींकी गई है। जिससे बिलडरस के हौसले बुलंद है। वहीं पीड़ित मानसिक तौर से दबाव में है। पीड़ित को आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा FIR वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित को बिलडरस सुधीर चावला जो कि अपराधिक किस्म का वयक्ती है और NH घोटाले जैसे बहुचर्चित मामले में मुख्य आरोपी रह चुका है। से जान का खतरा है। पीड़ित ने समाचार पत्रों के द्वारा पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर। बढ़ते कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार से 3 मई तक कर्फ्यू लगाया

Tue Apr 20 , 2021
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली अजमेरबढ़ते कोरोना को देखते हुए  राज्य सरकार से 3 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है वही ओर कुछ दुकानदारो को खोलने की इजाजत दी गई हूं आज कर्फ्यू का दूसरा दिन है जहां कुछ जरूमत दुकानो को खुलने की इजाजत दी गई है वहा दुकानो […]

You May Like

advertisement