गौठानों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिला व विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त

 जांजगीर-चांपा, 3 सितंबर, 2021/  कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने गोधन न्याय योजना तथा गौठानों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को जिला स्तरीय और विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को 5-5 गौठानों और विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को 2-2 गौठानों की जिम्मेदारी दी गई है।
   जारी आदेश के अनुसार राज्य शासन की महत्वाकांक्षी  गोधन न्याय योजना अंतर्गत  गौठान समितियों द्वारा  गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है। खरीदे गये गोबर का वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट बनाने में प्रगति लाने एवं उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट की पैकेजिंग एवं विक्रय संबंधी कार्यवाही योजना के प्रभावी क्रियान्वयन प्रगति का निरीक्षण,मार्गदर्शन देने के लिए नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोडल अधिकारी  गौठानों   में संचालित सभी गतिविधियों में प्रगति लाने के लिए उचित कार्यवाही करेंगे एवं  गौठान वार प्रगति प्रतिवेदन की जानकारी प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
     इसी प्रकार  विकासखंड स्तर पर भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।  गौठानों   में संचालित सभी गतिविधियों में प्रगति लाने के लिए  कार्यवाही करेंगे एवं  गौठान वार  प्रगति प्रतिवेदन की जानकारी प्रत्येक सप्ताह सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को प्रस्तुत  करेंगें।
 

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्री इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

Fri Sep 3 , 2021
जांजगीर-चांपा, 3 सितंबर, 2021/ वर्ष 2021- 22 में राज्य के अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी जो ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से 17 सितंबर को सायं 4ः00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। योजना से संबंधित आवेदन […]

You May Like

advertisement