उत्तराखंड सरकार की सार्थक पहल, कोविड संक्रमण से जूझ रहे पत्रकारों हेतु सूचना विभाग के नोडल अफसर तैनात,

उत्तराखंड सरकार की सार्थक पहल,
कोविड संक्रमण से जूझ रहे पत्रकारों हेतु सूचना विभाग के नोडल अफसर तैनात,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

रोज़ाना जिलेवार मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य का का अपडेट देंगे अधिकारी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी भी प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर महानिदेशक, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग रणवीर सिंह चौहान ने समस्त जिला एवं प्रदेश मुख्यालय स्तर पर मीडिया कर्मियों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु नोडल अफसरों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं. सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान द्वारा समस्त जिलों के जिला सूचना अधिकारियों को सम्बंधित जिलों के मीडिया कर्मियों के कोविड-19 उपचार हेतु समन्वय बनाने के लिए नोडल अफसर तैनात किया गया है.
इसके अलावा मुख्यालय स्तर पर कार्यरत मीडिया कर्मियों हेतु अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इन विपरीत हालातों में समाज के प्रथम पंक्ति में पत्रकारिता धर्म को निभाने वाले मीडिया कर्मियों के चिकित्सकीय सहायता हेतु हर संभव मदद की जाएगी उन्होंने ने बताया कि प्रत्येक जिला सूचना अधिकारी रोजाना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जिलेवार मीडियाकर्मियों का अपडेट मुख्यालय स्तर पर उपलब्ध कराएंगे.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी देहरादून ने की एसओपी जारी, कहा मरीजों की स्थिति के अनुसार हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा,

Tue Apr 27 , 2021
जिलाधिकारी देहरादून ने की एसओपी जारी, कहा मरीजों की स्थिति के अनुसार हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून– देहरादून जिले में जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने की s.o.p. जारी कोविड-19 केयर सेंटर और अस्पतालों में किस कौन सी स्थिति के मरीज होंगे भर्ती इसको लेकर स्त्री की […]

You May Like

advertisement