आज़मगढ़:पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी नामित

आजमगढ़ 21 फरवरी– विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधान सभा क्षेत्र 343-अतरौलिया के अन्तर्गत कुल 264 मतदान केन्द्र, 453 मतदेय स्थल, थाना कप्तानगंज में 100 मतदेय स्थल, 57 मतदान केन्द्र, थाना महराजगंज में 27 मतदेय स्थल, 18 मतदान केन्द्र, थाना अहरौला में 107 मतदान स्थल, 63 मतदान केन्द्र, थाना अतरौलिया में 219 मतदेय स्थल, 126 मतदान केन्द्र हैं। अतरौलिया विधान सभा क्षेत्र में 3 एसएसटी तैनात हैं। चुनाव के 72 घंटे पूर्व 6 एसएसटी हो जायेगी। 3 एफएसटी तैनात हैं तथा चुनाव के 72 घंटे पूर्व 6 एफएसटी हो जायेगी। वीडियो निगरानी टीम 01, 01 सहायक व्यय प्रेक्षक, 33 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 22 सेक्टर तथा 2 जोन हैं। अतरौलिया के मा0 प्रेक्षक दिलीप कापशे आईएएस हैं। पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल एसकेपी इंटर कालेज आजमगढ़, ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल एफसीआई बेलइसा, मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम बेलइसा, पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी बीएसए अतुल कुमार सिंह 9532714143, रिटर्निंग आफिसर का मुख्यालय तहसील मुख्यालय बूढ़नपुर है।
विधान सभा क्षेत्र 344-गोपालपुर के अन्तर्गत कुल 230 मतदान केन्द्र, 423 मतदेय स्थल, थाना कप्तानगंज में 34 मतदेय स्थल, 19 मतदान केन्द्र, थाना कन्धरापुर में 60 मतदेय स्थल, 33 मतदान केन्द्र, थाना महराजगंज में 143 मतदान स्थल, 78 मतदान केन्द्र, थाना मुबारकपुर में 20 मतदेय स्थल, 12 मतदान केन्द्र, थाना बिलरियागंज में 138 मतदेय स्थल, 73 मतदान केन्द्र, थाना रौनापार में 19 मतदेय स्थल, 11 मतदान केन्द्र, थाना तहबरपुर में 2 मतदेय स्थल, 1 मतदान केन्द्र, थाना जीयनपुर में 7 मतदेय स्थल, 3 मतदान केन्द्र हैं। गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र में 6 एसएसटी तैनात हैं। चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एसएसटी हो जायेगी। 6 एफएसटी तैनात हैं तथा चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एफएसटी हो जायेगी। वीडियो निगरानी टीम 01, 01 सहायक व्यय प्रेक्षक, 22 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 28 सेक्टर तथा 3 जोन हैं। गोपालपुर विधान सभा के मा0 प्रेक्षक डॉ0 एम0 हरि जवाहरलाल आईएएस हैं। पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजमगढ़, ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल एफसीआई गोदाम बेलइसा, मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम बेलइसा, पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक 9454457357, रिटर्निंग आफिसर का मुख्यालय विकास खण्ड मुख्यालय बिलरियागंज है।
विधान सभा क्षेत्र 345-सगड़ी के अन्तर्गत कुल 228 मतदान केन्द्र, 415 मतदेय स्थल, थाना बिलरियागंज में 19 मतदेय स्थल, 10 मतदान केन्द्र, थाना रौनापार में 167 मतदेय स्थल, 94 मतदान केन्द्र, थाना जीयनपुर में 229 मतदेय स्थल, 124 मतदान केन्द्र हैं। सगड़ी विधान सभा क्षेत्र में 6 एसएसटी तैनात हैं। चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एसएसटी हो जायेगी। 6 एफएसटी तैनात हैं तथा चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एफएसटी हो जायेगी। वीडियो निगरानी टीम 01, 01 सहायक व्यय प्रेक्षक, 27 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 23 सेक्टर तथा 3 जोन हैं। सगड़ी विधान सभा के मा0 प्रेक्षक सी0 विजय राज कुमार आईएएस हैं। पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़, ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल एफसीआई गोदाम बेलइसा, मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम बेलइसा, पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी अनूप शर्मा जिला आबकारी अधिकारी 9454465621, रिटर्निंग आफिसर का मुख्यालय तहसील मुख्यालय सगड़ी है।
विधान सभा क्षेत्र 346-मुबारकपुर के अन्तर्गत कुल 200 मतदान केन्द्र, 414 मतदेय स्थल, थाना मुबारकपुर में 226 मतदेय स्थल, 93 मतदान केन्द्र, थाना सिधारी में 29मतदेय स्थल, 18 मतदान केन्द्र, थाना जहानागंज में 159 मतदेय स्थल, 89 मतदान केन्द्र हैं। मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र में 3 एसएसटी तैनात हैं। चुनाव के 72 घंटे पूर्व 6 एसएसटी हो जायेगी। 3 एफएसटी तैनात हैं तथा चुनाव के 72 घंटे पूर्व 6 एफएसटी हो जायेगी। वीडियो निगरानी टीम 01, 01 सहायक व्यय प्रेक्षक, 36 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 30 सेक्टर तथा 3 जोन हैं। मुबारकपुर विधान सभा के मा0 प्रेक्षक सदानन्दा नायक आईएएस हैं। पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल दुर्गा जी पीजी कालेज चण्डेश्वर, ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल एफसीआई गोदाम बेलइसा, मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम बेलइसा, पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी अमरनाथ राय प्राचार्य डायट 7376270443, रिटर्निंग आफिसर का मुख्यालय विकास खण्ड मुख्यालय सठियांव है।
विधान सभा क्षेत्र 347-आजमगढ़ के अन्तर्गत कुल 221 मतदान केन्द्र, 455 मतदेय स्थल, थाना कोतवाली में 139 मतदेय स्थल, 43 मतदान केन्द्र, थाना कन्धरापुर में 40 मतदेय स्थल, 22 मतदान केन्द्र, थाना सिधारी में 107 मतदेय स्थल, 56 मतदान केन्द्र, थाना निजामाबाद में 5 मतदेय स्थल, 3 मतदान केन्द्र, थाना रानी की सराय में 91 मतदेय स्थल, 54 मतदान केन्द्र, थाना तहबरपुर में 19 मतदेय स्थल, 14 मतदान केन्द्र, थाना जहानागंज में 54 मतदेय स्थल, 29 मतदान केन्द्र हैं। आजमगढ़ विधान सभा क्षेत्र में 6 एसएसटी तैनात हैं। चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एसएसटी हो जायेगी। 6 एफएसटी तैनात हैं तथा चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एफएसटी हो जायेगी। वीडियो निगरानी टीम 01, 01 सहायक व्यय प्रेक्षक, 42 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 31 सेक्टर तथा 3 जोन हैं। आजमगढ़ विधान सभा के मा0 प्रेक्षक एमवी मोहिते आईएएस हैं। पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल दुर्गा जी पीजी कालेज चण्डेश्वर, ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल एफसीआई गोदाम बेलइसा, मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम बेलइसा, पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी मुकेश कुमार उप निदेशक कृषि 8840910972, रिटर्निंग आफिसर का मुख्यालय तहसील मुख्यालय सदर है।
उपरोक्त विधान सभाओं के मतगणना स्थल हेतु नामित प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, जेनेसिस हेतु नामित प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन, कानून व्यवस्था हेतु नामित प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 हैं।
विधान सभा क्षेत्र 348-निजामाबाद के अन्तर्गत कुल 219 मतदान केन्द्र, 385 मतदेय स्थल, थाना कप्तानगंज में 32 मतदेय स्थल, 20 मतदान केन्द्र, थाना निजामाबाद में 134 मतदेय स्थल, 77 मतदान केन्द्र, थाना रानी की सराय में 4 मतदेय स्थल, 2 मतदान केन्द्र, थाना सरायमीर में 71 मतदेय स्थल, 35 मतदान केन्द्र, थाना फूलपुर में 46 मतदेय स्थल, 23 मतदान केन्द्र, थाना तहबरपुर में 88 मतदेय स्थल, 54 मतदान केन्द्र, थाना अहरौला में 10 मतदेय स्थल, 8 मतदान केन्द्र हैं। निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र में 6 एसएसटी तैनात हैं। चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एसएसटी हो जायेगी। 6 एफएसटी तैनात हैं तथा चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एफएसटी हो जायेगी। वीडियो निगरानी टीम 01, 01 सहायक व्यय प्रेक्षक, 35 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 22 सेक्टर तथा 2 जोन हैं। निजामाबाद विधान सभा के मा0 प्रेक्षक बलदेव आईएएस हैं। पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल कृषि महाविद्यालय कोटवा, ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल एफसीआई गोदाम चकवल, मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम चकवल, पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी केके सिंह पीडी 9839605680, रिटर्निंग आफिसर का मुख्यालय तहसील मुख्यालय निजामाबाद है।
विधान सभा क्षेत्र 349-फूलपुर पवई के अन्तर्गत कुल 227 मतदान केन्द्र, 378 मतदेय स्थल, थाना पवई में 163 मतदेय स्थल, 94 मतदान केन्द्र, थाना सरायमीर में 17 मतदेय स्थल, 8 मतदान केन्द्र, थाना दीदारगंज में 7 मतदेय स्थल, 4 मतदान केन्द्र, थाना फूलपुर में 127 मतदेय स्थल, 82 मतदान केन्द्र, थाना अहरौला में 64 मतदेय स्थल, 39 मतदान केन्द्र हैं। फूलपुर पवई विधान सभा क्षेत्र में 6 एसएसटी तैनात हैं। चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एसएसटी हो जायेगी। 6 एफएसटी तैनात हैं तथा चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एफएसटी हो जायेगी। वीडियो निगरानी टीम 01, 01 सहायक व्यय प्रेक्षक, 30 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 19 सेक्टर तथा 3 जोन हैं। फूलपुर पवई विधान सभा के मा0 प्रेक्षक नितिन के0 पाटिल आईएएस हैं। पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल कृषि महाविद्यालय कोटवा, ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल एफसीआई गोदाम चकवल, मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम चकवल, पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी रवि शंकर राय जिला विकास अधिकारी 9454464586, रिटर्निंग आफिसर का मुख्यालय तहसील मुख्यालय फूलपुर है।
विधान सभा क्षेत्र 350-दीदारगंज के अन्तर्गत कुल 227 मतदान केन्द्र, 434 मतदेय स्थल, थाना बरदह में 69 मतदेय स्थल, 36 मतदान केन्द्र, थाना निजामाबाद में 27 मतदेय स्थल, 12 मतदान केन्द्र, थाना रानी की सराय में 22 मतदेय स्थल, 11 मतदान केन्द्र, थाना सरायमीर में 61 मतदेय स्थल, 32 मतदान केन्द्र, थाना दीदारगंज में 167 मतदेय स्थल, 86 मतदान केन्द्र, थाना फूलपुर में 19 मतदेय स्थल, 10 मतदान केन्द्र, थाना गम्भीरपुर में 69 मतदेय स्थल, 40 मतदान केन्द्र हैं। दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र में 6 एसएसटी तैनात हैं। चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एसएसटी हो जायेगी। 6 एफएसटी तैनात हैं तथा चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एफएसटी हो जायेगी। वीडियो निगरानी टीम 01, 01 सहायक व्यय प्रेक्षक, 40 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 22 सेक्टर तथा 3 जोन हैं। दीदारगंज विधान सभा के मा0 प्रेक्षक विरेन्द्र कुमार आईएएस हैं। पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल कृषि महाविद्यालय कोटवा, ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल एफसीआई गोदाम चकवल, मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम चकवल, पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी डीसी एनआरएलएम मिथिलेश कुमार तिवारी 8467924007, रिटर्निंग आफिसर का मुख्यालय तहसील मुख्यालय मार्टीनगंज है।
विधान सभा क्षेत्र 351-लालगंज (अ0जा0) के अन्तर्गत कुल 259 मतदान केन्द्र, 466 मतदेय स्थल, थाना बरदह में 138 मतदेय स्थल, 67 मतदान केन्द्र, थाना मेंहनाजपुर में 53 मतदेय स्थल, 34 मतदान केन्द्र, थाना मेंहनगर में 13 मतदेय स्थल, 6 मतदान केन्द्र, थाना देवगांव में 192 मतदेय स्थल, 110 मतदान केन्द्र, थाना तरवां में 4 मतदेय स्थल, 3 मतदान केन्द्र, थाना गम्भीरपुर में 66 मतदेय स्थल, 39 मतदान केन्द्र हैं। लालगंज विधान सभा क्षेत्र में 6 एसएसटी तैनात हैं। चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एसएसटी हो जायेगी। 6 एफएसटी तैनात हैं तथा चुनाव के 72 घंटे पूर्व 12 एफएसटी हो जायेगी। वीडियो निगरानी टीम 01, 01 सहायक व्यय प्रेक्षक, 47 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 32 सेक्टर तथा 3 जोन हैं। लालगंज विधान सभा के मा0 प्रेक्षक राजकुमार आईएएस हैं। पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल महामृत्युंजय डेन्टल कालेज चण्डेश्वर, ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल एफसीआई गोदाम चकवल, मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम चकवल, पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी शशांक सिंह 9582290342, रिटर्निंग आफिसर का मुख्यालय तहसील मुख्यालय लालगंज है।
विधान सभा क्षेत्र 352-मेंहनगर (अ0जा0) के अन्तर्गत कुल 270 मतदान केन्द्र, 469 मतदेय स्थल, थाना मेंहनाजपुर में 41 मतदेय स्थल, 25 मतदान केन्द्र, थाना मेंहनगर में 199 मतदेय स्थल, 115 मतदान केन्द्र, थाना रानी की सराय में 8 मतदेय स्थल, 5 मतदान केन्द्र, थाना तरवां में 172 मतदेय स्थल, 98 मतदान केन्द्र, थाना जहानागंज में 7 मतदेय स्थल एवं 4 मतदान केन्द्र, थाना गम्भीरपुर में 42 मतदेय स्थल, 23 मतदान केन्द्र हैं। मेंहनगर विधान सभा क्षेत्र में 3 एसएसटी तैनात हैं। चुनाव के 72 घंटे पूर्व 6 एसएसटी हो जायेगी। 3 एफएसटी तैनात हैं तथा चुनाव के 72 घंटे पूर्व 6 एफएसटी हो जायेगी। वीडियो निगरानी टीम 01, 01 सहायक व्यय प्रेक्षक, 47 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 25 सेक्टर तथा 3 जोन हैं। मेंहनगर विधान सभा के मा0 प्रेक्षक दिव्यांशु झा आईएएस हैं। पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल महामृत्युंजय डेन्टल कालेज चण्डेश्वर, ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल एफसीआई गोदाम चकवल, मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम चकवल, पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी जिला कृषि अधिकारी गगनदीप सिंह 7839882455, रिटर्निंग आफिसर का मुख्यालय तहसील मुख्यालय मेंहनगर है।
उपरोक्त 5 विधान सभाओं के मतगणना स्थल, जेनेसिस एवं कानून व्यवस्था हेतु नामित प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी हैं।
उपरोक्त समस्त 10 विधान सभाओं के मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 23 फरवरी से 02 मार्च 2022 तक ज्योति निकेतन स्कूल, मतदान कार्मिकों का तृतीय रैण्डमाइजेशन 04 मार्च 2022 सायं 6ः00 बजे एनआईसी में, मतगणना कार्मिकों का प्रथम ट्रेनिंग 04 मार्च 2022 चकवल में, मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन 8 मार्च, मतगणना कार्मिकों का द्वितीय ट्रेनिंग 8 मार्च को 4ः00 बजे एफसीआई मतगणना हाल बेलइसा, ईवीएम का द्वितीय रैण्डमाइजेशन 22 फरवरी 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: तालिब हुसैन का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया!

Mon Feb 21 , 2022
रिपोर्टर जफर अंसारी कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा के नेतृत्व में कालाढूंगी नगर पंचायत सभागार में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के महासचिव तालिब हुसैन का फूल मालाओं के साथ स्वागतकार्यकर्ताओ ने किया मिष्ठान वितरण कालाढूंगी। सोमवार को कालाढूंगी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा चुनाव निपटने के बाद पहली बार कालाढूंगी नगर पंचायत […]

You May Like

Breaking News

advertisement