बिहार:जिला परिषद सदस्य पद के लिएतीसरे दिन नामांकन

जिला परिषद सदस्य पद के लिए
तीसरे दिन नामांकन

फारबिसगंज( अररिया) संवाददाता

जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन के तीसरे दिन फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला के कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को सोलह अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में क्षेत्र संख्या छह से ढोलबज्जा की संगीता देवी पति प्रकाश पासवान,हरिपुर की रौशनी खातून पति मो. अबसार,ढोलबज्जा की नुसरत परबीन पति सफी अहमद,त्रिसकुण्ड की रुकसार खातून पति राहुलमिर,अमहारा कि मेहनुर खातून पति तनवीर आलम,क्षेत्र संख्या ग्यारह से मात्र दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें औराही पूरब से शर्मिला देवी पति राजकिशोर पंडित,खवासपुर के दीपक कुमार मंडल शामिल हैं। वहीं क्षेत्र संख्या बारह से तीसरे दिन सबसे अधिक नो प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें सैफगंज कि मुलूर देवी पति मसुदन ऋषिदेव,बसगड़ा रामपुर कि गायत्री देवी पति बोढ़ने ऋषिदेव, शारदा देवी पति घोघाय ऋषिदेव, फेकनी देवी पति विशुनदेव राम, टेढ़ी मुसहरी कि सावित्री देवी पति मनोज सदा,पोठिया कि सावित्री देवी पति कृत्यानंद शर्मा,जगता रानीगंज कि सोनी भारती पति संतोष राम,सिमरबनी कि अनिता देवी पति राजकुमार ऋषिदेव, झिरूवा पछियारी कि सतनी देवी पति सूर्यानंद ऋषिदेव प्रमुख हैं। नामांकन के दौरान एआरओ दीपक कुमार झा, प्रवीण कुमार,राघव मिश्रा, राजेश कुमार, विश्वजीत सिंह,श्याम कुमार राम,संजय मंडल सहित बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे। इधर नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समीप मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी सहित बलो को प्रतिनियुक्त किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:मतगणना को ले सुरक्षा व्यवस्था का रहा पुख्ता इंतजाम , रानीगंज मार्ग रहा बाधित

Sat Oct 23 , 2021
मतगणना को ले सुरक्षा व्यवस्था का रहा पुख्ता इंतजाम , रानीगंज मार्ग रहा बाधित, अररिया संवाददाता जिले के नरपतगंज प्रखंड के 26 पंचायतों का मतगणना होने को लेकर गुरुवार को मार्केटिंग यार्ड में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया .नरपतगंज प्रखंड क्षेत्रों से पहुंचे हुए प्रत्यासियों व समर्थकों के […]

You May Like

Copyright All right reserved to V V News Vaashvara Theme: Default Mag by ThemeInWP

advertisement