राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु नामांकन आमंत्रित

कोण्डागांव, 04 दिसम्बर 2025/ संचालनालय, महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ द्वारा वर्ष 2025 हेतु बालक एवं बालिकाओं द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बुद्धिमता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा। जिस हेतु नामांकन आवेदन संबंधित बालक एवं बालिकाओं से संबंधित अभिलेख एवं विवरण सहित आमंत्रित किया गया है। घटना दिनांक को बालक या बालिका की उम्र18 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। पुरस्कृत बालक या बालिका को 25 (पच्चीस) हजार की राशि तथा प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर जमा कराना होगा तथा आवेदन पत्र के साथ घटना से संबंधित जिला कलेक्टर से अनुशंसा पत्र, एफ.आई.आर. अथवा पुलिस डायरी की छायाप्रति समाचार पत्रों की कतरनें, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट साईज के वर्तमान के 2 नग रंगीन फोटोग्राफ्स सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित 4 अतिरिक्त फोटो एवं घटना का विस्तृत विवरण सहित नामांकन आवेदन 3 प्रतियों में (संलग्न प्रारूप अनुसार पूर्ण रूप से भरे हुए) प्रतिवेदन प्रेषित किया जाना है। इन अभिलेखों के साथ आवेदन 20 दिसम्बर 2025 तक जिला कार्यालय महिला बाल विकास विभाग (संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कक्ष क्रमांक- 92) जिला-कोण्डागांव में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप संबंधित विभाग से कार्यालयीन समय एवं दिवस में 15 दिसम्बर 2025 तक निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।




