पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने यात्रियों को आधुनिक सुख सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यात्रा को सुगम बनाने हेतु यूटीएस यानी अनारक्षित प्रणाली ऐप किया लांच

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : इज्जतनगर मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को आधुनिक सुख-सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सदैव प्रयासरत है। यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए इज्जतनगर मंडल द्वारा यूटीएस यानी अनारक्षित टिकट प्रणाली ऐप के प्रयोग हेतु 1 से 31 मई, 2024 तक रावतपुर, कल्यानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, बदायूं, उझानी, बरेली सिटी, इज्जतनगर भोजीपुरा, बहेड़ी, किच्छा, पीलीभीत, टनकपुर, लालकुआँ, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, काठगोदाम, काशीपुर एवं रामनगर स्टेशनों पर विशेष जागरुकता अभियान चलाकर यात्रियों को यूटीएस ऐप के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि यूटीएस यानी अनारक्षित टिकट प्रणाली ऐप के प्रयोग से कुछ ही क्षणों में बिना कतार में खड़े हुए यात्री अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट बुक/नवीनीकरण कर सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के सभी स्टेशनों पर यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है साथ ही स्टेशनों पर क्यू.आर. कोड की सुविधा भी उपलब्ध है, स्टेशनों पर लगे क्यू.आर. कोड को स्कैन कर यात्री पेपरलेस यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। यूटीएस मोबाइल ऐप से स्टेशन से किसी भी दूरी से टिकट बुक किया जा सकता है।
यूटीएस ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने हेतु सर्वप्रथम यात्रियों को मोबाइल पर प्ले स्टोर ऐप से यूटीएस ऐप इंस्टॉल करना होगा तथा रजिस्टर करना होगा। यात्री टिकट भुगतान हेतु आर-वालेट या डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई से कर सकते हैं। आर-वालेट के प्रत्येक रिचार्ज पर 03 प्रतिशत का बोनस भी दिया जाता है। इससे यात्री पेपरलेस एवं पेपर टिकट दोनों बुक कर सकते है। पेपर टिकट निरस्त किया जा सकता है परन्तु पेपरलेस टिकट निरस्त करने की अनुमति नहीं है। पेपर टिकट बुक करने पर यात्री को एटीवीएम या स्टेशन काउंटर से प्रिंट टिकट लेना होता है। पेपर टिकट में बिना प्रिंट आउट टिकट के यात्रा करना दंडनीय है। इस ऐप से बुक किये गये पेपरलेस टिकट को मोबाइल फोन पर टी.टी.ई. को दिखाया जा सकता है। इसके द्वारा मासिक सीजन टिकटों को 10 दिन पूर्व नवीनीकृत किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर टिकट बुकिंग विंडो पर लगने वाली लम्बी कतारों से निजात दिलाने के लिए मंडल पर 30 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाये गई हैं। यह सुविधा मंडल के 23 स्टेशनों यथा पीलीभीत, लालकुआॅ, बरेली सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, काशीपुर, इज्जतनगर रेलवे स्टेशनों पर 2-2 तथा काठगोदाम, बीसलपुर, पुरनपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, खटीमा, रावतपुर, कन्नौज, गुरसहायगंज, बदायूं, किच्छा, मथुरा छावनी, हाथरस सिटी, कल्याणपुर, बहेड़ी, फतेगढ़ रेलवे स्टेशनों पर 1-1 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन उपलब्ध हो जाने से यात्रियों को यात्रा टिकट प्राप्त करने के लिए लम्बी कतारों से छुटकरा मिल गया है।
विदित हो कि यात्रियों को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) के माध्यम से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण करने की सुविधा भी दी गई है। एटीवीएम से टिकट का भुगतान करने के लिए यात्री एटीवीएम स्मार्ट कार्ड, यूपीआई क्यू.आर. कोड एवं यूटीएस आर-वालेट का प्रयोग कर सकते हैं। स्मार्ट कार्ड के प्रत्येक रिचार्ज पर 03 प्रतिशत का बोनस भी दिया जाता है। स्मार्ट कार्ड के लिए यात्रियों को टिकट बुकिंग कार्यालय से सम्पर्क करना होगा।
यात्री सहायता हेतु हेल्प लाइन नम्बर 139/रेल मदद का उपयोग कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने रविंद्र कुमार जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश में मतदाताओं को माय बूथ बरेली अप एप की जानकारी से किया जागरूक

Tue May 7 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने देश के मतदाताओं को जिलाधिकारी बरेली/ जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश में बरेली शहर के विभिन्न क्षेत्रों गांधी उद्यान बरेली, पटेल चौक सीतापुर अस्पताल, राजेंद्र नगर, संजय नगर, जिला छावनी, मतदाताओं के […]

You May Like

Breaking News

advertisement