उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 03 सितंबर 2021 से मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) की सुविधा प्रारंभ करने का लिया निर्णय

फिरोजपुर 02 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग पर उनकी सुविधा के लिए फिरोजपुर मंडल की 10 जोड़ी अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दिनांक 03 सितम्बर, 2021 से मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, जिसका विवरण इस प्रकार है :-
क्र. सं. ट्रेन संख्या ट्रेन (प्रकार) कहाँ से कहाँ तक
1 04629/04630 DEMU लुधियाना-लोहियां खास–लुधियाना
2 04641/04642 DEMU जालंधर शहर-पठानकोट-जालंधर शहर
3 04615/04616 DEMU पठानकोट-जम्मू तवी-पठानकोट
4 04699/04700 नैरो गेज एक्सप्रेस पठानकोट-बैजनाथ पपरोला-पठानकोट
5 04603/04604 पैसेंजर फिरोजपुर कैंट-बठिंडा-फिरोजपुर कैंट
6 04633/04634 DEMU फिरोजपुर कैंट-जालंधर शहर-फिरोजपुर कैंट
7 04637/04638 DEMU फिरोजपुर कैंट-जालंधर शहर-फिरोजपुर कैंट
8 04491/04492 DEMU फिरोजपुर कैंट-फाजिल्का-फिरोजपुर कैंट
9 04473/04474 DEMU बडगाम-बनिहाल-बडगाम
10 04617/04618 DEMU बारामुला-बनिहाल-बारामुला
मासिक सीजन टिकट धारक सिर्फ उपरोक्त ट्रेनों में ही यात्रा करने के लिए अधिकृत है, इन ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनों में यात्रा करते हुए पाए जाने पर उन्हें बिना टिकट यात्री माना जाएगा और उनसे नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाएगा। यात्रियों से अपील है कि यात्रा के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर तूड़ी फिरोजपुर शहर और अधिवक्ता परिषद फिरोजपुर द्वारा 4 व 5 सितंबर 2021 को प्रथम नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया जा रहा है आयोजन:सतीश सब्बरवाल

Thu Sep 2 , 2021
फिरोजपुर : [कैलाश शर्मा विशेष संवाददाता] := श्री सतीश अग्रवाल और करण पुगल ने बताया कि विशेष प्रथम निशुल्क चिकित्सा शिविर फिरोजपुर में पहली बार श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर और अधिवक्ता परिषद फिरोजपुर की ओर से दिनांक 4 और 5 सितंबर को लगाया जा रहा है जिसमेंसाइनस, माइग्रेन, खर्राटे, […]

You May Like

advertisement