अम्बेडकर नगर:थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर में हुई 15 चोरियों का एक भी खुलासा नहीं

थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर में हुई 15 चोरियों का एक भी खुलासा नहीं

संवाददाता:—विकास तिवारी

अम्बेडकर नगर | थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत क्षेत्र में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोर ताबड़ तोड़ चोरियों को अंजाम दे रहे हैं वहीं किसी भी घटना का पर्दाफाश न होने पर पुलिसिया इकबाल पर लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है । पुलिस जहाँ दिनरात गश्त में लगी है वही चोर हैं कि चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और हर हफ्ते सेंधमारी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। मालूम हो मई माह में शिवकुमार मौर्य, जून महीने में रामप्रसाद, जुलाई माह में सुमन्त गुप्ता, शिवनाथ जयसवाल,अगस्त महीने में चोरों ने समशेर सिंह राजपूत,, हरीश दूबे मेडिकल स्टोर, कन्हैयालाल स्वर्णकार , 20 नवम्बर की रात देवरिया में 5 दुकानों में चोरी ,27 नवम्बर की रात में चोरों ने सन्तोष गुप्ता देवरिया बाजार की दुकान में सेंधमारी की ताजी घटना बीती 3 तारीख की रात में चोर पदुम पुर बाजार में अग्रहरि वस्त्रालय के साड़ी गोदाम में सेंधमारी कर लगभग 3लाख रुपये की महंगी साड़ियां व कपड़े चुरा ले गए । थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर के देवरियाबाजार,पदुमपुर,गढ़वल,राजेसुल्तानपुर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है । थानाध्यक्ष नीरज कुमार भले ही क्षेत्र में हुई चोरियों का पर्दाफाश करने का दावा करते हैं लेकिन क्षेत्र में पुलिसिया कार्यवाही से लोगों का भरोसा उठ रहा है। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि पुलिस चोरियों का एक भी खुलासा करने में सफल नहीं हो सकी दिन प्रतिदिन भय एवं आक्रोश बढ़ता जा रहा है दुकानदार अब धरना प्रदर्शन कर आर पार की लडाई लड़ने का फैसला कर सकते हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:विशेष आयुष्मान पखवाड़ा 31 दिसंबर तक

Tue Dec 7 , 2021
विशेष आयुष्मान पखवाड़ा 31 दिसंबर तक👉सभी पात्र व्यक्ति समय से आयुष्मान कार्ड बनवाएं : सीएमओ कन्नौज । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए जिले में विशेष आयुष्मान पखवाड़ा 31 दिसंम्बर तक चलेगा। इस पखवाड़े में आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) विहीन […]

You May Like

advertisement