रबाबी लाट का नहीं पत्थर डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय ने अपने कर कमलों से किया और इस पर आने वाला सारा खर्चा भरने का ऐलान किया

रबाबी लाट का नहीं पत्थर डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय ने अपने कर कमलों से किया और इस पर आने वाला सारा खर्चा भरने का ऐलान किया

1 मार्च फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

भाई मर्दाना यादगार हाल में आज रबाबी लाट का नींव पत्थर अंतरराष्ट्रीय शख्सियत डॉक्टर एसपी सिंह ओबराय की ओर से किया गया भाई मरदाना यादगार कीर्तन दरबार सोसायटी के प्रधान हरपाल सिंह भुल्लर मीत प्रधान सोहन सिंह महामंत्री सर्वजीत सिंह छाबड़ा ,जितेंद्र सिंह स्वर्ण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि रबाबी भाई मरदाना रबाबी भाभी भाई सत्ता ढूंम रबाबी राय बलवंत भाई बाबक की याद में पहली बार रबाबी लॉट जिसका 5 वर्षों से काम बंद पड़ा था उसको आज सरबत का भला ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर एसपी सिंह ओबराय ने आज रबाबी का नीह पत्थर रख के भाई मरदाना सोसाइटी के बंद पड़े लाट के इस काम को फिर से भाई मरदाना जी के जन्मदिवस पर एक नई दिशा दिखाई है और जयपुर की शिवम शर्मा कंपनी को रबाबी लाट के काम को आरंभ करने के लिए ₹500000 एडवांस में देने की बात कही है और कहा है कि भाई मरदाना जी 52 सालों तक श्री गुरु नानक देव साहिब जी के साथ रहकर रबाब बजाया करते थे भाई मरदाना सोसायटी की ओर से उनको नई देन है और कहा कि भाई मरदाना जी की याद में जहां पहली बनी रबाबी लाट को दूरदराज देश-विदेश से श्रद्धालु देखने के लिए आया करेंगे यहां बड़ी संख्या श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और श्रद्धालुओं के लिए मिठाई के लंगर लगाए गए और श्रद्धालुओं ने बोले सो निहाल के जयकारे लगाए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिशन शक्ति" के तहत जागरूकता अभियान

Mon Mar 1 , 2021
“मिशन शक्ति” के तहत जागरूकता अभियान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति” के द्वितीय चरण के अंतर्गत आज दिनांक 01.03.21 को जनपद खीरी के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर थाना क्षेत्रान्तर्गत मलिन बस्तियों […]

You May Like

advertisement