Uncategorized
थाना दिवस पर पड़े 8 प्रार्थना पत्र में से एक का भी नहीं हो सका मौके पर निस्तारण

संवाददाता –विजय दुबे
तेजीबाज़ार-(जौनपुर)–
शनिवार को आयोजित थाना दिवस के मौके पर उप- निरीक्षक निर्भय नारायण की उपस्थिति में 8 प्रार्थना पत्र पड़े, परंतु एक का भी निस्तारण नही हो पाया। इस मौके पर थाने की पुलिस, हल्का लेखपाल, चौकी इंचार्ज सहित सभी लोग उपस्थित रहे।।