भूखे को भोजन कराने से बढक़र कोई दान नहीं : नैन।

भूखे को भोजन कराने से बढक़र कोई दान नहीं : नैन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877
छाया- रैना अरोड़ा।

हिसार 4 फरवरी :- अगर हम गरीबों, जरूरतमंदों लाचारों व अपाहिजों की तरफ उनकी सहायता के लिए दो कदम बढ़ाएंगे तो भगवान हमारी ओर आशीर्वाद के कदम बढ़ाएंगे। इसलिए हमें लाचारों व जरूरतमंदों की निस्वार्थ भावना से यथा संभव सहायता अवश्य करनी चाहिए। उक्त वक्तव्य बलविंद्र नैन चेयरमैन रोटी बैंक (रजि.) ने व्यक्त किए।जिस प्रकार घरों में गृहणियां पहली रोटी गाय माता के लिए बनाती,उसी प्रकार दूसरी रोटी,रोटी बैंक के लिए होनी चाहिए। रोटी बैंक के सेवादार आज भी रेड स्केयर मार्किट में खुले आसमान के नीचे एक वाहन में खाना रख कर जरूरतमंदों को दोनो समय भोजन का वितरण कर रहे है।जरूरतमन्दों के लिए दोनों समय भोजन की व्यवस्था पिछले काफी वर्षों से नगर के श्रद्धालुओं के सहयोग से चल रही है।चेयरमैन बलविंदर नैन ने कहा कि इस के अलावा रोटी बैंक से जुड़े सेवादार वहाँ भी भोजन पहुंचा रहे है जहाँ से कोइ कॉल आता है कि यहां भोजन की जरूरत है।बलविंद्र नैन ने कहा कि दोनों समय जरूरतमन्दों के लिए खाने का प्रबंध जारी रहेगा। जब तक कोई स्थान नहीं मिल जाता। मौजूदा में सेवादार रसोई में भोजन तैयार कर के भोजन एक वाहन में रख कर रेड स्केयर मार्किट में व जहां जरूरत होती है वहाँ पर भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे हैं।इस कार्य मे वेद प्रकाश जैन,वेद प्रकाश बेनीवाल,मदन लाल,राजेन्द्र कुमार इत्यादि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इस के अलावा रोटी बैंक आठ अन्य शहरों में भी जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परिवार पहचान पत्र का अब तक अपलोड हो चुका है 88.72 प्रतिशत डाटा : प्रीति।

Thu Mar 4 , 2021
परिवार पहचान पत्र का अब तक अपलोड हो चुका है 88.72 प्रतिशत डाटा : प्रीति। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 2 लाख 37 हजार 587 परिवारों का डाटा पोर्टल पर हो चुका है अपडेट।100 फीसदी लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिलकर कार्य करे अधिकारी।लापरवाही नहीं […]

You May Like

Breaking News

advertisement