अवैध प्लाटिंग के दर्ज प्रकरण में दावा, ज़वाब पेश करने 47 लोगों को नोटिस जारी, प्रकरण की सुनवाई 26 मार्च को


जांजगीर-चांपा,20 मार्च, 2021/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जांजगीर ने जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम जांजगीर के पटवारी हल्का नंबर नंबर 10 अंतर्गत शारदा चौक के पास बिना अनुमति अवैध प्लाटिंग, डामरीकृत सड़क, आहता बनाकर कालोनी निर्माण के संबंध में पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। दर्ज प्रकरण में अपना पक्ष स्वयं, अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर जवाब दावा पेश करने 47 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जांजगीर के न्यायालय में 26 मार्च को सुबह 11 बजे से इस प्रकरण में सुनवाई होगी।प्रकरण में जवाब दावा पेश करने 26 मार्च को सुबह 11 बजे से समय नियत किया गया है। नियत समयावधि के बाद प्राप्त आपत्ति, दावा पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। मामले की सुनवाई हेतु उपरोक्त भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने पर अनावेदक/भूस्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया है लेकिन नोटिस बिना तामिल वापस आ जाने के कारण पुनः समाचार पत्र के माध्यम से उन्हें सूचित किया गया है। प्रकरण की सुनवाई के लिए शारदा चौक जांजगीर के पास सेंट्रल सिटी के सभी 47 भू-स्वामी को नोटिस जारी किया गया है। इनमें दिवेन्द्र पिता कमलेश सिंह, केदार पिता धनिराम, मनीष पिता नानक सिंह, अंजना सिंह पति चन्द्रशेखर, विजय पिता मनोहरलाल, कौशिल्या पति दयाराम, गणेशराम वगैरह, नम्रता पण्डे पिता पदमा, प्रफुल्ल पाण्डे पिता जयनारायण, अवधेश पिता चन्द्रिका, अशोक अजय पिता हरनारायण, परमेश्वर, रामसिंह पिता मोहनलाल, राकेश पिता नरेन्द्र, जगदीश पिता तिरीथराम, भागवत, राकेश पिता रामलाल गुप्ता, रामनारायण पिता छोटेलाल, भागवत पिता धनीलाल राठौर, वीरेंद्र कुमार पिता होरिलप्रसाद, रामप्रसाद पिता दयाराम, नाबालिक अजय कुमार पिता रामकुमार, लक्ष्मी प्रसाद पिता लखनदास, उषा बाई पति कृष्णकुमार, भधुश्वर पिता कन्हैयालाल, त्रिलोकचंद पिता रामकुमार, जगदीश प्रसाद पिता बनारसीलाल, रामायण पिता छोटेलाल, रामकिंकर पिता इतवारीराम, विष्णु कुमार शरद कुमार पी.मातादीन, अजय पिता बालकराम, सूरज प्रसाद पिता रामप्रसाद, सरस्वती पीटीआई बलदाऊ प्रसाद, रमेश कुमार पिता भागीरथी, सूरज प्रसाद पिता रामप्रसाद, हेमलता पिता सुशील कुमार, छोटेलाल पिता सहसराम, राजकुमारी पति कोमल प्रसाद, प्रकाश अग्रवाल पिता नवल किशोर, बालाजी पिता रामनाथ सिंह, गुरमीत पिता हरबंस, विनोद कुमार पिता सत्यनारायण, अब्दुल सलीम पिता अब्दुल वहाब, देवमती पति सोनाउराम रात्रे, बालाजी बालचंद सिंह पिता रामनाथ सिंह, सविता पति विष्णु शर्मा और मनहरण जगदीश महेश पिता बिसाहू। 

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसपी ने किया फेरबदल नौ पुलिसकर्मी इधर से उधर भेजें

Sat Mar 20 , 2021
कन्नौजएसपी ने किया फेरबदल नौ पुलिसकर्मी इधर से उधर भेजें कन्नौज। जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कार्यरत एक इंस्पेक्टर, चार दरोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। एसपी ने निरीक्षक रणजीत राय को चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी नियुक्त किया है। […]

You May Like

advertisement