कन्नौज: अब हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों पर भी मिलेगी क्षय रोग की जांच व इलाज की सुविधा

अब हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों पर भी मिलेगी क्षय रोग की जांच व इलाज की सुविधा

✍️कन्नौज ब्यूरो
कन्नौज ।देश व जनपद से टी.बी. उन्मूलन को लेकर विभिन्न अभियान व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के चौथे स्थापना दिवस से एक दिन पूर्व जिले भर के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों  के साथ सामुदायिक केंद्र तिर्वा के अंतर्गत आने वाले रामपुर बिनौरा सेंटर पर टी.बी.जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान क्षय रोग विभाग से सामुदायिक केन्द्र तिर्वा में तैनात सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर डा.उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि टी.बी. का समाज से सफाया करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। जिस प्रकार मिलकर प्रयास  करने से हम धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण को मात दे रहे हैं। उसी तरह हम लोगों को टी.बी. उन्मूलन में भी मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। टी.बी. मरीज की समय से पहचान करने और निःशुल्क इलाज देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध हैं।  इसके साथ ही टी.बी.से पीड़ित मरीज को उनके इलाज के दौरान प्रति माह निक्षय पोषण योजना की तरफ से पांच सौ रुपये की पोषण राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाती है। उन्होंने बताया कि  यदि दो सप्ताह या अधिक समय से खाँसी हो, बुखार हो या शाम में शरीर गर्म हो रहा हो, वजन में कमी आ रही हो, भूख नहीं लग रही हो, छाती में दर्द हो रहा हो, खांसने पर बलगम में खून आ रहा हो एवं अत्यधिक कमजोरी एवं थकान लगती हो तो बिना देर किए नजदीकी टीबी केंद्र  या हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में जाकर संपर्क जरूर करे। इस दौरान सीएचओ सतेन्द्र पटेल सहित कई लोग मौजूद रहें। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.जे.जे.राम ने बताया कि देश को जल्द से जल्द टी.बी. से मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टी.बी.रोग की सेवाओं को शासन के निर्देश पर हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर तक उपलब्ध कराने का निर्णय  लिया गया है यहां लोगों की टीबी की जांच व इलाज के साथ इससे बचने के लिए लोगों को टीबी के लक्षण और सावधानियों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सीएचओ) अपने क्षेत्र में शिविर लगाएंगे और टीबी की जांच कराएंगे। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस यानि 24 मार्च से चलाया जा रहा विशेष क्षयरोगी खोज अभियान बुधवार(13अप्रैल) को पूरा हो गया। तीन सप्ताह चले इस अभियान के लिए जनपद को 2553 सैंपल एकत्र करने का लक्ष्य दिया गया था। उन्होंने बताया कि सीएचओ द्वारा तीन तीन कैंप लगाकर संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की गई |एकत्र किए गए सैंपल में टीबी संक्रमण के 23 नए मरीजों की पहचान हुई है। इन सभी मरीजों के इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>ਨਵ ਨਿਯੁਕਤ ਮਾਨਯੋਗ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀਮਤੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤ ਸਿੰਘ ਆਈਏਐਸ ਜੀ ਦੇ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਆਉਣ ਤੇ ਦਫਤਰ ਕਰਮਚਾਰੀ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਬੁੱਕੈ ਦੇ ਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਨਿੱਘਾ ਸੁਆਗਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ</em>

Wed Apr 13 , 2022
ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 13 ਅਪ੍ਰੈਲ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਨਵ-ਨਿਯੁਕਤ ਮਾਨਯੋਗ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀਮਤੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤ ਸਿੰਘ, ਆਈਏਐਸ ਜੀ ਦੇ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਆਉਣ ਤੇ ਡੀ ਸੀ ਦਫਤਰ ਕਰਮਚਾਰੀ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ, ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਵਲੋਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਨਿੱਘਾ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਮਾਨਯੋਗ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੇ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਕਿਹਾ ਕਿ ਤੁਸੀਂ ਆਪਣੀ ਅਮਾਨਦਾਰੀ ਨਾਲ ਪਬਲਿਕ ਦੇ […]

You May Like

advertisement