अब किला पुल जल्द चालू होने की है उम्मीद पांच अप्रैल तक हो सकता है आवागमन चालू

अब किला पुल जल्द चालू होने की है उम्मीद पांच अप्रैल तक हो सकता है आवागमन चालू

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जनवरी से चल रहे किला पुल के कार्य की मरम्मत का कार्य आज पूरा हो जाना चाहिए था ।लेकिन लेटलतीफी के कारण कार्य पूरा नहीं किया गया है। बीते दिनों से सत्यप्रकाश पार्क की तरफ से सड़क बनने का काम शुरू हो गया था ।अब उम्मीद है। कि 5 अप्रैल से पुल पर वाहनों का आवागमन चालू हो जायेगा । इससे चौपला और श्यामतगंज पुल पर वाहनों को दबाव कम हो जायेगा ।
बताते चले कि किला पुल निर्माण की वजह से से दिल्ली रोड़ पर जाने बाले वाहन श्यामतगंज पुल से होकर डेलापीर चौराहा ,आईवीआरआई पुल से मिनी बाईपास होते हुए गुजरते हैं । इसमें तकरीबन एक घंटे का समय लग जाता है।इससे शहर का चक्कर लगने से समय और धन भी ज्यादा खर्च हो रहा है ।अब लोगों को हो रही समस्या का जल्द समाधान हो जायेगा । पुल शुरू होने से सफर माञ पन्द्रह मिनट का रह जायेगा और जाम जैसी समस्या भी नहीं होगी ।गत दिवस से पुल पर सत्यप्रकाश पार्क की तरफ से सड़क बनने का काम शुरू हो गया है ।वहीं दूसरी ओर दूल्हा मियां की मजार की तरफ से पुल पर व्यूकटर और एंगिल लगाने का जारी है। पीडब्लूडी के अवर अभियंता के मुताविक सड़क पर पांच सेंटी मीटर की मोटी परत हॉटमिक्स की सड़क बिछाने का काम शुरू हो गया है । पिछली बार हुई बारिश की वजह से काम रूका रहा है। इससे पांच अप्रैल की डेडलाइन पूरा होने से संशय हो सकता है। अब काम तेजी से युध्द स्तर पर चलाया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: कोंच को कचरा मुक्त बनाने के लिए निकला मशाल जुलूस,लोगो को दिया स्वच्छता का संदेश

Fri Mar 31 , 2023
कोंच को कचरा मुक्त बनाने के लिए निकला मशाल जुलूस,लोगो को दिया स्वच्छता का संदेश रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच नगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया जिसका उद्देश्य कोंच नगर को […]

You May Like

Breaking News

advertisement