अब कोई काम नहीं रहेगा अधूरा, मोटराइज्ड ट्राइसिकल से समय पर काम होगा पूरादिव्यांग लचराम, अजीत कुमार और कुंती कुमारी, रामकिशन धीवर,रूपेश को कलेक्टर ने दिए ट्राइसिकल

जांजगीर-चाम्पा 07 जून 2022/दोनों पैरों से निःशक्त व दिव्यांग ग्रामीण युवक लचराम, अजीत कुमार और कुंती कुमारी, रामकिशन धीवर एवं रूपेश कुमार को आज जब कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के हाथों नया ट्राइसिकल मिला तो मानों उन्हें जैसे अपने मुश्किल सफर का कोई नया साथी मिल गया। मोटराइज्ड ट्राइसिकल और हाथ वाले ट्राइसिकल के रूप में मिले इस नये साथी से उनकी खुशियां भी दुगनी हो गई। अब उन्हें लगने लगा है कि उनका काम जो आवागमन के साधन की वजह से प्रभावित होता था, फिलहाल नहीं होगा। समय पर उनके काम पूरे होंगे। कलेक्टर ने सभी दिव्यांगों को बधाई देते हुए कहा कि आप अपनी मेहनत से सफर तय कर रहे हैं, आज से आपका सफर ट्राइसिकल से आसान हो जाएगा। आप सभी सड़क पर सुरक्षित आवागमन करंे और अपनी मंजिल तक पहुचे। यहीं कामना है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री शुक्ला के हाथों दिव्यांग लचराम, अजीत कुमार और कुंती कुमारी को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान किया गया। बचपन से ही दोनों पैरों से निःशक्त किकिरदा जैजैपुर निवासी लचराम ने बताया कि वह कुम्हारी का काम करता है। तुलसी निवासी दिव्यांग अजीत कुमार ने बताया कि वह खरताल में एक इलेट्रानिक दुकान में काम करता है। झपेली की कुंतीकुमारी ने बताया कि वह एक छोटा सा दुकान चलाकर अपना जीवनयापन करती है। नवागढ़ के रामकिशन धीवर एवं रूपेश कुमार ने बताया कि उनको भी ट्राइसिकल दिया गया है। इस सभी को अपने कुछ काम से घर से बाहर जाने में बहुत तकलीफ उठानी पड़ती थी। किसी दूसरे का सहारा लेकर काम पर जाना पड़ता था। इन्होंने बताया कि अब उन्हें शासन की योजना से निःशुल्क ट्राइसिकल मिली है। इससे उन्हें आने जाने में बहुत आसानी होगी। समाज कल्याण अधिकारी श्री टी पी भावे ने बताया कि एक मोटराइज्ड ट्राइसिकल की कीमत 42 हजार के आसपास है। ट्राइसिकल वितरण के दौरान अपर कलेक्टर श्री राहुल देव, डीएफओ श्री सौरभ सिह, डिप्टी कलेक्टर सुमीत गर्ग भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की अपडेट: कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रुड़की ने आई आई टी रुड़की के साथ किया एम ओ यू ,

Tue Jun 7 , 2022
रुड़की स्लग -कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की ने किया आईआईटी रुड़की के साथ एम ओ यू एंकर – रुड़की हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की ने के साथ एमओयू किया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के गोरवपूर्ण 175 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आईटीआई रुड़की ने शैक्षिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement