के0सी0एम0टी0 में हुआ एन0एस0एस0 विशेष शिविर का उद्घाटन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : खंडेलवाल कॉलेज बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ0 अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ0 आर0 के सिंह जी के हरी झंडी दिखाकर किया व सभी स्वमसेवको को विशेष शिविर का महत्व बताते हुए समाज सेवा व व्यक्तित्व विकास हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय कौशल विकास हेतु युवा पर चयनित गांव अड़ूपुरा व नौगवा में विभिन्न कौशल विकास योजनाओं के प्रचार व प्रसार हेतु कुशल बने देश अपना , यही है हम सबका सपना आदि स्लोगन व नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई व घर घर जाकर सर्वेक्षण कर ग्रामीणों की मुख्य समस्याओ को जानने का प्रयास किया। शिविर के दूसरे सत्र में बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे देश के विकास में युवाओ की भागीदारी विषय पर सभी स्वमसेवको ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के प्रवंध निदेशक डॉ0 विनय खंडेलवाल , महानिदेशक डॉ0 अमरेश कुमार व प्राचार्य डॉ0 आर0के0सिंह जी ने सभी स्वमसेवको का उत्साहवर्धन किया ।तदुपरांत सायंकालीन बैठक में कार्यक्रम अधिकारी सविता सक्सेना के निर्देशन में शिविर के अगले दिन के कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई।शिविर के प्रथम दिन का समापन लक्ष्य गीत के साथ हुआ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रमज़ान की तैयारियां शुरू, मस्जिदों में बटी जन्त्री,तरावीह को हाफ़िज़ मुकर्रर

Sat Mar 2 , 2024
रहमतों और बरकतों के रमज़ान का महीना आने वाला हैं दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : रहमतों और बरकतों के रमज़ान का महीना आने वाला हैं इसको लेकर कोतवाली स्थित मोती मस्जिद में हाफ़िज़ चाँद खान जुमे की नमाज़ के पहले रमज़ान की फ़ज़ीलत को बयाँ किया,इस तरह मस्जिद नोमहला शरीफ़ […]

You May Like

Breaking News

advertisement