कृषि विरोधी कानून रद्द नहीं होने से : जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर

👉 आगामी मीटिंग पर : जनता को हैं काफी उमीदें

👉जनता में छाई मायूसी

👉 रोष प्रदर्शन/संघर्ष तीव्र होने के आसार

👉किसान संगठन ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से कर रहे हैं: शक्ति प्रदर्शन।

👉 जनजीवन एवं अर्थव्यवस्था हो रही प्रभावित।

👉 कहीं कहीं टावरों के कनैकशन काटने से मोबाइल सेवाएँ हो रहीं ठप :बच्चों की आनलाईन पढाई गंभीर रूप से प्रभावित

👉 आंदोलन के कारण लोग हुए: कारोना महांमारी से बेखौफ

👉 कृषि कानूनों का शीघ्र हो समाधान

मोगा : [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] :=

👉कृषि विरोधी आंदोलन के समाधान हेतु सरकार एवं किसान नेताओं के बीच मीटिंग में बातचीत के माध्यम से कोई हल नहीं निकल रहा। अभी हुई मीटिंग में जनता को काफी उमीदें थी कि शायद कोई समाधान निकले। परंतु यह मीटिंग भी बेनतीजा रहने के कारण लोगों की उमीदों पर पानी फिर गया। इस प्रकार जनता काफी हिताश है एवं उनका गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आ रहा है। सभी वर्ग अलग अलग तरीके से रोष प्रदर्शन एवं सघर्ष कर रहे हैं। इस प्रकार जन जीवन अस्त व्यस्त सा महसूस हो रहा है। गांवों,कस्बों एवं शहरों में बस किसान आंदोलन के बारे ही चर्चाएँ चल रही हैं। लोगों की मान्यता है कि शीघ्र ही कृषि विरोधी कानून को रद्द होने चाहिए जो कि उनके भले हेतु नहीं है। इस प्रकार लोग काफी निराश महसूस कर रहे हैं। प्रदेश में कहीं कहीं टावरों के कनैकशन काटने के कारण मोबाइल सेवाएँ ढप होने से बच्चों की आनलाईन पढाई काफी प्रभावित हो रही है।आंदोलन के कारण लोग कारोना महांमारी से भी बेखौफ नजर आ रहें हैं। बुद्धिजीवी वर्ग के मतानुसार यदि बातचीत के माध्यम से शीघ्र ही उक्त समस्या का समाधान शीघ्र होना अति अनिवार्य है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुरहाताल के किनारे अधिसूचित "इको सेंसिटिव जोन "की अधिसूचना वापस लिए जाने के संदर्भ मे एस.डी.एम को सौंपा पत्र

Thu Jan 7 , 2021
सुरहाताल के किनारे अधिसूचित “इको सेंसिटिव जोन “की अधिसूचना वापस लिए जाने के संदर्भ मे एस.डी.एम को सौंपा पत्र बलिया से रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल बलिया सुरहाताल के किनारे करीब एक किलोमीटर तक “इको सेंसिटिव जोन “घोषित होने के कारण बसंतपुर स्थित जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय स्थापना के बाद से ही […]

You May Like

advertisement