परियोजनाओं का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश जिलाधिकारी

कन्नौज
परियोजनाओं का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश जिलाधिकारी
वीं वी न्यूज़ संवाददाता सिद्धार्थ गुप्ता
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराएं। लापरवाही किसी भी दशा में छम्य नही। सड़कों पर काटे गए अवैध काटों को बंद कराया जाए।उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में से 02 बड़ी परियोजनाओं का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिशासी अभियंता को दिए। उन्होंने छिबरामऊ सौरिख बिधूना मार्ग पर पूर्ण हो चुके निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की एवं मार्ग पर खड़नी निचली गंगा नहर पर सेतु निर्माण हेतु रिवीज़न एस्टीमेट भेजे जाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण का भी विश्लेषण किया जिसमें उन्होंने मौके पर गढ्ढा खुदवा कर गुणवत्ता को जांचा जिसमें गुणवत्ता अच्छी पाई गई। उन्होंने सौरिख बिधूना मार्ग पर बॉर्डर तक किये गए कार्यों को देखा एवं सड़क पर निर्माण कार्य अधूर पाया गया जिसपर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को एक माह में निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्ग पर पाया कि आबादी द्वारा स्थान स्थान पर अवैध कट निकाले गए हैं, जिनको तत्काल चिन्हित कर बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खड़नी पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये गए सेतु की गुणवत्ता को भी जांच कर निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं पुराने सेतु को बंद कर उसपर बचे स्थान पर पेड़ लगवाए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने उसके पश्चात निचली गंगा नहर एवं कंसुआ नहर पर हो रहे नहर चौड़ीकरण कार्य की गुणवत्ता को भी देखा जिसमें कराये गए चौड़ीकरण कार्य में हटाई गई मिट्टी व सिल्ट के समतलीकरण कार्य नही पाया गया एवं निर्माण कार्यों में भी फिनिशिंग कार्य एवं निर्माण में कमी पाई गई जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ा रोह व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0 सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई व लोक निर्माण विभाग व जांच टीम उपस्थित थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुंटू से दुश्मनी के बाद मुख्तार अंसारी का दोस्त बन गया अजीत, दर्ज हैं 12 आपराधिक मुकदमें

Fri Jan 8 , 2021
कुंटू से दुश्मनी के बाद मुख्तार अंसारी का दोस्त बन गया अजीत, दर्ज हैं 12 आपराधिक मुकदमें* रिपोर्ट-आदित्य चतुर्वेदी आजमगढ़. लखनऊ विभूति खंड थाना के कठौता चैराहे पर बुधवार को मारा गया हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह माफिया कुंटू से दुश्मनी के बाद मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का दोस्त बन […]

You May Like

advertisement