मध्य प्रदेश// रीवा// एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन_

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

*छात्र युवाओं ने कहा कि “नौकरी दो या डिग्री वापस लो”

एनएसयूआई ने देश भर में छात्र युवाओं के रोजगार के लिए एक मुहिम छेड़ी है “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” उसी के तहत एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी अभि के नेतृत्व में छात्र युवाओं ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” के नारे लगाए व केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार छात्र युवाओं से जुड़ी गलत नीतिओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कई घण्टो प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी अभि ने कहा आज देश व प्रदेश भर में छात्र डिग्रियां तो ले रहा है लेकिन रोजगार की कोई व्यवस्था नही है आखिर उन डिग्रियो का क्या मतलब अगर रोजगार न मिला व भविष्य सुरक्षित न दिखा तो, केंद्र व राज्य सरकार से मांग है कि रोजगार के अवसर ज्यादा से ज्यादा छात्र युवाओं को मिले वरना एनएसयूआई छात्र युवाओं के हित मे गहरी नींद में सोई हुई सरकार को जगाने का कार्य करेंगी व अपने हित की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।

इस अवसर पर जिला समन्वयक शुभम तिवारी, विपिन मिश्रा, संजय सिंह अंकित तिवारी,अमित पांडेय, गौरव सिंह कर्चुली, सौरभ तिवारी, सन्दीप पटेप,अवनीश तिवारी रोहित शुक्ला, सुजीत मिश्रा,सतीश पटेल,अमन पांडेय,सौरभ मिश्रा, शशांक पांडेय,प्रशांत सिंह,गिरीश तिवारी ,शुभम चौधरी,अमन मिश्रा, व विजय शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा एक निरीक्षक के स्थानातरण से दो जिलों में हुई हलचल,

Thu Jan 28 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा एक निरीक्षक के स्थानातरण से दो जिलों में हुई हलचल, ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 निरीक्षक अनिमेष दुवेदी जो पूर्व में सतना जिले से स्थान्तरित होकर रीवा आए थे, जहा उन्होंने चोरहटा, गोविन्दगढ़ सिविल लाइन थाने में लंबा और सफलता पूर्वक दायित्यों का निर्वहन बतौर […]

You May Like

Breaking News

advertisement