अवैध तमंचा संग दो अभियुक्त गिरफ्तार

🌍 ग्राम बद्दोपुर में बड़ी वारदात की फिराक मे फायरिंग कर कार से भाग रहे दो अभियुक्तों को 06 अदद नाजायज देशी तमन्चा व कार संग किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली में अलग – अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु तथा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लगातार भ्रमणशील संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग दौरान पुलिस मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि

ETIOS LIVA नं0 UP 50 Z 6669 रंग सफेद से प्रधान पद प्रत्याशी पति गुलाब यादव उर्फ राजू यादव अपने कुछ साथियों के साथ काफी संख्या में नाजायद असलहों व हाकी, लाठी डन्डा से लैस होकर उसी गाड़ी में बद्दोपुर पोलिंग बूथ से लगभग 200-250 मीटर आगे खड़ा हैं। अपने विपक्षी प्रत्याशी व उनके समर्थकों के साथ कोई गम्भीर वारदात व जनता को दहशतगर्द करने के फिराक में खड़े हैं। मुखबिर सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल के के गुप्ता प्रत्याशी पति के कार के पास जैसे ही पहुँचे कि उक्त कार में सवार लोगों ने पोलिसपार्टी पर फायरिंग करते हुए कार से भागने लगे। पुलिस पीछा के दौरान प्रधान पद प्रत्याशी सुमन यादव के पति गुलाब चन्द्र यादव के हाते में उक्त अपराधियों सहित कार के सहित अभियुक्त संदीप यादव पुत्र सुधाकर ग्राम बद्दोपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ 2.राजू यादव पुत्र बहादुर यादव ग्राम बद्दोपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ को गिरफ्तार किया मौके पर कब्जे से 02 अदद देशी तमन्चा 315 बोर तथा दो अदद खोखा कारतूस , तथा कार ETIOS LIVA नं0 UP50Z6669 से एक झोले में 4 अदद देशी तमन्चा 315 बोर तथा 6 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया वाहन संख्या ETIOS LIVA नं0 UP50Z6669 को नियमानुसार अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर मौके से फायरिंग कर फरार प्रधान प्रत्याशी पति अभियुक्त गुलाब चंद यादव की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तलाश जारी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निजी कोविड अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के देखभाल की हो उचित व्यवस्था : बराड़।

Tue Apr 20 , 2021
निजी कोविड अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के देखभाल की हो उचित व्यवस्था : बराड़। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 आदेश मेडिकल कालेज में तमाम सुविधाएं तैयार रखने के दिए आदेश।उपायुक्त ने निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने के प्रबंधों को […]

You May Like

advertisement