हरियाणा: उज्जयारी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा हेल्थ कैंप में पोषण माह का किया गया आयोजन

उज्जयारी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा हेल्थ कैंप में पोषण माह का किया गया आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

ललिता भारद्वाज की रही मुख्य भूमिका।

फरीदाबाद, 18 सितंबर : आज उज्यारी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। ये कैंप बल्लबगढ़ राजा नहर सिंह पार्क में लगाया गया। इस कैंप का मुख्य उदेस्य लोगो को आहार के प्रति जागरूक करना था। इस कैंप मैं डाइट काउंसलिंग डायटीशियन ललिता भरद्वाज द्वारा दी गई’ डायटीशियन ने बताया की यह कैंप पोषण माह के चलते कराया जा रहा है। लोगो मैं जागरूकता लाने के लेया कैंप लगाया गया इस कैंप मैं लोगो की शुगर और ब्लड प्रेशर की जाँच फ्री की गई और डाइट के महत्व के बारे मैं समझाया गया और फल भी बाटे गए और उनके महत्व के बारे मैं बताया , डायटीशियन ललिता ने बताया सही खान पान ना होने से लोगो मैं बी. पी , शुगर , मोटापा जैसे बीमारिया होती जा रही है। कैंप मैं लोगो की डाइट काउंसलिंग की गई और लोगो को जागरूक किया गया। डायटीशियन ललिता ने बताया किचन में राखी काफी चीजों से आप अपनी सेहत ठीक कर सकते है जैसे अदरक इम्युनिटी को बढ़ाता है और और इन्फेक्शन क्क खतरा दूर करताहैइसी प्रकार लहसुन भी इम्युनिटी को बढ़ाता है और घुटने की समस्या को भी ठीक करता है। कैंप में बताया गया विटामिन -C जैसे लेमन , आवला और खट्टे फल अपनी डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए क्योंकि ये हमारे इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाते है। यह कैंप आर . पी शर्मा जी और पुष्प शर्मा जी द्वारा लगवाया गया इस कैंप में सरिता शर्मा , अनुष्का , प्रदीप आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने RSS को दी खुली चुनौती,

Sun Sep 18 , 2022
देहरादून: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आरएसएस नेताओं के रिश्तेदारों की नौकरियों से जुड़ी लिस्टों की कांग्रेस जांच कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि विभाग जाकर चेक किया जाएगा कि वास्त्व में ये लोग वहां कार्यरत हैं। यदि सच्चाई मिली तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन […]

You May Like

Breaking News

advertisement