जयराम कन्या महाविद्यालय में मनाया गया पोषाहार सप्ताह

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

छात्राओं ने लिया ऑनलाइन गतिविधियों में भाग।

कुरुक्षेत्र, 11 सितम्बर :- देशभर में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओं को अधिक से अधिक शिक्षित करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में पोषाहार सप्ताह मनाया गया। इस में छात्राओं को ऑनलाइन विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। छात्राओं ने ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग में अच्छा खानपान व स्वच्छता इत्यादि विषयों पर अपने मन की भावनाओं को उकेरा। गृह विज्ञान की सहायक प्रवक्ता डा. सरोजिनी जमदग्नि ने छात्राओं को इस मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। उन्होंने स्वस्थ रहने के गुर बताए, भोजन को ढक कर पकाने, ढक कर रखने और बासी भोजन के नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं ने इस ऑनलाइन सप्ताह में विभिन्न पकवान बनाने की विधियों की जानकारी प्राप्त की। सप्ताह के अंत में डा. नीरजा एसो. प्रोफेसर चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय डांड ने छात्राओं को ऑनलाइन महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यदि हमारा भोजन अच्छा होगा तथा यदि हम स्वच्छता की ओर ध्यान देंगे, तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे। उन्होंने कहाकि आज मौसमी बीमारियों के कारण तथा कोरोना महामारी के कारण हम सब मानसिक और शारीरिक रूप से कष्ट पा रहे हैं। यदि हम खुद भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो जाएंगे तभी हम दूसरों को भी जागरूक कर पाएंगे। इस सप्ताह के समापन पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से छात्राओं में जागृति की भावना पैदा होती है। इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि छात्राएं लाभान्वित हो सकें। उन्होंने गृह विज्ञान विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की।
जयराम कन्या महाविद्यालय में आयोजित पोषाहार सप्ताह में भाग लेती हुई छात्राएं एवं विद्वान शिक्षक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गिरते भूजल को रोकने के लिए अरविंद कौशिक ने उपायुक्त से की चर्चा

Sat Sep 11 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र 11 सितम्बर :- गिरते भूजल की रोकथाम को लेकर एसई अरविंद कौशिक ने डीपीएमयू टीम सिंचाई और जल संसाधन विभाग कुरुक्षेत्र हरियाणा सरकार के साथ जिला कार्यान्वयन भागीदार एक्साल्ट सोसाइटी का एक बैठक का आयोजन उपायुक्त मुकुल कुमार के साथ […]

You May Like

Breaking News

advertisement