कन्नौज:मतदाता जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर, दिलाई शपथ

मतदाता जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर, दिलाई शपथ
✍️, जिला संवाददाता प्रशांत कुमार
कन्नौज । जनपद के राजकीय महिला महाविद्यालय बाँगर कन्नौज में स्वीप कन्नौज के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम प्राचार्य प्रो. डॉ. शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं महाविद्यालय स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें सभी छात्राओं ने लोकतंत्र की सुनो पुकार -मत खोना अपना अधिकार नारा लगाते हुए आसपास के सभी क्षेत्रवासियों को मतदान देने के लिए प्रेरित किया । सभी क्षेत्रवासियों ने मतदान देने के लिए सिगनेचर कैंपेन में अपने हस्ताक्षर करके प्रतिभाग किया । मानव श्रृंखला में सभी प्रवक्ताओं के साथ छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया । एकता के महत्व को समझाया कि अगर हम सभी मिलकर मतदान करेंगे । तो हमारा भविष्य निसंदेह उज्जवल होगा। मतदाता जागरूकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । जिसमें सभी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया । साथ ही मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई। इसी श्रंखला में मैराथन व गायन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष इतिहास डॉ सुमन शुक्ला ,पुस्तकालाध्यक्ष पी पी यादव, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान अम्बरीन फातिमा ,विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र सुनील कुमार ,विभागाध्यक्ष हिंदी शैलेंद्र कुमार, विवेक तिवारी एवं अजीत का अतुलनीय योगदान रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविड अपडेट: कई महीनों बाद आज फिर कोरोना विस्फोट,

Wed Dec 1 , 2021
उतराखंड देहरादून01-12-2021स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 344303 वहीं उत्तराखंड मे 330557लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुयेअभी भी उत्तराखंड में 183 केस एक्टिवआज उत्तराखंड में कोरोना के (53) मामले सामने आये।देहरादून08 हरिद्वार14पौड़ी01 उतरकाशी00 टिहरी00 बागेश्वर00नैनीताल29 अलमोड़ा00पिथौरागढ़01 उधमसिंह नगर00रुद्रप्रयाग00 चंपावत00 चमोली00आज कोरोना से मरने वालों […]

You May Like

advertisement