हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की कुरुक्षेत्र जिला इकाई का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

अग्रवाल समाज हमेशा से महाराजा अग्रसेन के सिद्धान्तों अहिंसा, समाजवाद तथा जरुरतमंदों की मदद करने पर चलता रहा है : राजीव जैन।

कुरुक्षेत्र, 13 मार्च : हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की कुरुक्षेत्र जिला इकाई का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह यहां के पंचायत भवन में आयोजित हुआ। समारोह में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, विशिष्ठ अतिथि करनाल के जिला पार्षद एवं राज्य महामंत्री अशोक मित्तल तथा श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र के प्रधान चन्द्रभान गुप्ता रहे। अध्यक्षता जिला प्रधान मित्रसेन गुप्ता ने की।
राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरसेम मित्तल ने कहा कि समाज के संगठन समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए बनाए गए थे। आज नई-नई कुरीतियां जैसे प्री-वैडिंग फंक्शन तथा डेस्टीनेशन मैरिज के रूप में आई हैं। समाज को इसका विरोध करना चाहिए। महामंत्री अशोक मित्तल ने युवाओं को राजनीति में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया तथा आने वाले नगरपालिका चुनाव में अपना भाग्य आजमाने की बात कही। श्री चन्द्रभान गुप्ता ने घोषणा की कि समाज की जरुरतमंद विधवाओं के लिए जल्द ही पेंशन योजना शुरू की जाएगी। श्री राजीव जैन ने अपने संबोधन में कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा से महाराजा अग्रसेन के सिद्धान्तों अहिंसा, समाजवाद तथा जरुरतमंदों की मदद करने पर चलता रहा है।
एक ईंट एक मुद्रा के सिद्धांत का पालन कर हमेशा ही दान-धर्म के कार्य किए गए। आज समाज को जरुरतमंद परिवारों की शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार में मदद के लिए आगे आना चाहिए। राजीव जैन ने कुरुक्षेत्र की अग्रवाल संस्थाओं के बच्चों की मदद व महिलाओं के लिए जारी की गई पेंशन योजना की भी जोरदार प्रंशसा की।
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की कुरुक्षेत्र जिला इकाई का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का दृश्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंचतत्व स्पिरिचुअल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ज्योतिष सम्मेलन आयोजित

Sun Mar 13 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरूक्षेत्र, 13 मार्च : ज्योतिषीय समाधान संस्था पंचतत्व स्पिरिचुअल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को सैक्टर 30 उमरी रोड स्थित एक निजी पैलेस में ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था […]

You May Like

Breaking News

advertisement