श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बाल घर में शपथ दिलाई गई

श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बाल घर में शपथ दिलाई गई।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
 
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत हो स्वयं से : जयप्रकाश पंवार।

कुरुक्षेत्र, 3 अक्तूबर :  भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बाल घर में प्रधानाचार्य सुखबीर जी द्वारा स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक जयप्रकाश पंवार, कोषाध्यक्ष राजेश इंटरनेशनल, प्रांत प्रतिनिधि सरोज सैनी व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। प्रबंधक ने स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि जिस प्रकार हम अपने घर में साफ-सफाई रखते हैं। उसी प्रकार अपने आसपास के वातावरण में सफाई रखना भी हमारा नैतिक दायित्व है। अगर हम इसे अपनी आदत में शामिल कर लेंगे तो हमें किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि स्वच्छता में ही परमात्मा का निवास होता है। हमें अपने क्षेत्र की सफाई रखनी चाहिए, क्योंकि प्रकृति को जो हम देते हैं। वही लौटकर हमारे पास वापिस आता है। इसलिए उन्होंने स्वयं और लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया कि हम सभी कूड़ा इधर-उधर ना फैंके,इससे उत्पन्न बीमारी लौटकर हमारे पास ही आती है। सर्वप्रथम यह शुरुआत हमें स्वयं से करनी होगी, तभी हम अपने देश को स्वच्छ बना पाएंगे। 
शपथ लेते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के प्रमुख अनुभागों की स्थिति देख लिया चार्ज

Wed Oct 4 , 2023
नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के प्रमुख अनुभागों की स्थिति देख लिया चार्ज दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : नए डीएम रविंद्र कुमार मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने पदभार ग्रहण करनें से पहले कलेक्ट्रेट के प्रमुख अनुभागों की स्थिति देखी। इंग्लिश रिकॉर्ड रूम, शस्त्र अनुभाग, जिले के […]

You May Like

advertisement