जोकीहाट नगर पंचायत के सभी निर्वाचित वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद को शपथ दिलाई गई

जोकीहाट नगर पंचायत के सभी निर्वाचित वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद को शपथ दिलाई गई
जोकीहाट (अररिया)
जोकीहाट प्रखंड सूचना भवन में शुक्रवार को बीडीओ मोहम्मद सिकंदर ने जोकीहाट नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षदों को शपथ ग्रहण दिलाई गई। इस मौके पर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षदों सहित कुल 14 नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई।मुख्य पार्षद के लिए सफीदन तो उप मुख्य पार्षद के लिए माहे दरअकशा को बीडीओ ने शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही नगर पंचायत जोकीहाट में पहली बार नगर पंचायत की सरकार बन गई। वही शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों में मुख्य पार्षद सफीदन तो उप मुख्य पार्षद माहे दरअक्शा को शपथ दिलाई गई। जबकि पार्षद के रूप में वार्ड संख्या 01 से सुमैय्या, वार्ड 02 से बबीता देवी,वार्ड संख्या 03 से बेबी देवी,वार्ड संख्या 04 से रिंकी देवी, 05 से बिलकश,वार्ड 06 से गजाला जबीन,वार्ड 07 से दानिश कासमी, वार्ड 08 से मोहम्मद कासिम,वार्ड 09 से मुनाजिर,वार्ड 10 से जहांआरा,वार्ड 11 से बदीउजमा उर्फ बादल ,वार्ड 12 से आजम को शपथ दिलाई गई।शपथ लेने के बाद मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शकूर ने कहा अभी हमारा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ है। नगर पंचायत अंतर्गत जो भी समस्या है, उनका प्राथमिकता के आधार पर उन समस्याओं का निदान करेंगे और बेहतर नगर पंचायत जोकीहाट को बनाएंगे।जोकीहाट को स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे सड़क नाली गली को चुस्त-दुरुस्त करेंगे।वही उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जावेद आलम ने बताया कि जोकीहाट नगर पंचायत समस्याओं से घिरा हुआ है। हल्की सी बारिश में सड़क पर लबालब पानी भर जाता है। जिससे आम लोगों को चलना दुश्वार हो जाता है, उन समस्याओं को प्रमुखता से लेकर उनका निदान करेंगे। मौके पर मौलाना मंजूर, नूर अहमद राही, शाहनवाज आलम, फिरोज आलम, शकूर आलम, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डाक्टर सुपेन कुमार साह ने आईआईटी खड़गपुर से पीएचडी की डिग्री की अवार्ड हासिल की

Sat Jan 14 , 2023
डाक्टर सुपेन कुमार साह ने आईआईटी खड़गपुर से पीएचडी की डिग्री की अवार्ड हासिल की अररियाप्रखंड के बटुरबाडी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक पलासी सुढी टोला निवासी कमल कुमार साह और प्रतिमा देवी के पुत्र डाक्टर सुपेन कुमार साह ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी खड़गपुर से पीएचडी की डिग्री हासिल […]

You May Like

Breaking News

advertisement