बरेली: बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत के संगठनात्मक विकास हेतु पदाधिकारी मनोनीत

बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत के संगठनात्मक विकास हेतु पदाधिकारी मनोनीत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पूर्व प्रस्तावित बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश जिला पीलीभीत की बैठक लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा निकेतन राजीव कॉलोनी पीलीभीत में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ तोताराम जी ने मां सरस्वती ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया बैठक का संचालन दामोदरदास जी ने किया बैठक में उमेश गंगवार ने एकजुट होकर बेसिक शिक्षा समिति को पूरे जनपद में विस्तार हेतु तन मन से कार्य करने और मास में एक बैठक अनिवार्य रूप से की जाए विचार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती पर विचार रखे। गौरव कुमार,मुकेश पाल सिंह,मो0 तौफिक, और तोता राम जी ने पूर्ण निष्ठा से पूरे जनपद में समिति विस्तार हेतु सहयोग पर बल देते हुए पूरे जनपद में विस्तार हेतु तन मन से कार्य करने का प्रस्ताव रखा जिस पर पूरे जनपद में समिति के कार्य विस्तार हेतु तोता राम जी को ज़िला संरक्षक, दामोदर दास जी को पूरनपुर तहसील प्रभारी,हिमांशु सरकार को सहप्रभारी मरौरी, शिवांग गंगवार प्रभारी ललौरीखेड़ा का प्रस्ताव सर्व समिति से पारित किया गया सभी नए पदाधिकार्यो का ज़िला संगठन मंत्री मोहम्मद तौफीक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। समिति परिचय, कार्य, उद्देश्यों पर भूपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रकाश डालते हुए सभी को एक जुट होकर विद्यालय संचालन में उत्त्पन समस्याओं, व नए मानकों पर सभी को अवगत कराते हुए कहा कि समिति पुरानी मान्यता पूर्व मानक और नई मान्यताओं को नए मानकानुसार शासन से प्रदेश समिति की मांग है। गांधी एवम् शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं अर्पित कर और दूर क्षेत्रों आए सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।
जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश व उपाध्यक्ष कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: श्राद्ध नहीं श्रद्धा पर्व मनाओ : सुधांशु जी महाराज

Wed Oct 4 , 2023
श्राद्ध नहीं श्रद्धा पर्व मनाओ : सुधांशु जी महाराज दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : श्री त्रिवटी नाथ मंदिर के प्रांगण कृष्ण कथा स्थल पर आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मिशन के प्रधान देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया की परम पूज्य आचार्य सुधांशु जी महाराज की […]

You May Like

advertisement