नशा मुक्ति दिवस पर आयुष विवि के अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने ली शपथ

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर खुद नशा न करने और दूसरों को भी नशा न करने देने की शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। इस कार्यक्रम में नशे के विरूद्ध लड़ने के लिए स्टेट एक्शन प्लान को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में जारी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज तंवर ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को नशा और उसके कुप्रभावों के बारे में जागरूक कराना है। युवा पीढ़ी को नशे की लत लग चुकी है। जो देश और राष्ट्र के लिए घातक है। मादक पदार्थों के सेवन से सबसे बड़ी हानि स्वास्थ्य की है। नशा करने वाला व्यक्ति आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर होता है। नशा करने से व्यक्ति अपने समाज व परिवार से दूर हो जाता है। वहीं वर्तमान समय में नशा दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा मुख्य कारण बन रहा है। इसलिए जरूरी है स्वस्थ हरियाणा के साथ नशा मुक्त हरियाणा बने। इसके लिए सभी सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं को एक मंच पर साझा करना होगा। तभी इस अभियान में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरुग्राम में मन की बात कार्यक्रम सुनने पहुंचे जेपी नड्डा बोले, ड्राइंगरूम में अकेले बैठकर नहीं, बूथ पर सामुहिक रूप से सुने मोदीजी के मन की बात : नड्डा

Sun Jun 26 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 जेपी नड्डा ने औमप्रकाश धनखड़, राव इंद्रजीत के साथ बादशाहपुर विधानसभा के बूथ नंबर 338 पर सुना मन की बात कार्यक्रम। गुरुग्राम : गुरुग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

You May Like

Breaking News

advertisement