विधायी प्रारूपण में एआई के गुर भी सीखेंगे अधिकारी

विधायी प्रारूपण में एआई के गुर भी सीखेंगे अधिकारी
विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने मेगसिपा पहुंचा लिया तैयारियों का जायजा।
चंडीगढ़, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 25 सितंबर : हरियाणा विधान सभा सचिवालय की ओर से विधायी प्रारूपण पर शुक्रवार से शुरू होने वाले कार्यक्रम के सिलसिले में वीरवार को विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एमजीएसआईपीए) पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
लोक सभा के संविधान एवं संसदीय अध्ययन संस्थान (आईसीपीएस) के सहयोग से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधान सभा और हरियाणा सरकार के विधायी प्रारूपण से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण विधान सभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 10 बजे होगा। उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। इनमें पहला व्याख्यान भारतीय विधि आयोग के सदस्य प्रो. डी.पी. वर्मा का रहेगा। यह व्याख्यान विधायी प्रारूपण के मूल नियम और तकनीकों पर आधारित रहेगा। इसमें विधायी भाषा पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
दोपहर बाद कर्नाटक विधान सभा अध्यक्ष यू.टी. खादर फरीद संबोधित करेंगे। उनके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता साक्षर दुग्गल ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता : विधायी प्रारूपण के लिए एक नया मिश्रित दृष्टिकोण’ विषय पर व्याख्यान देंगे। ‘अधिनियमों की संरचना और प्रारूप : अधिनियम का संक्षिप्त शीर्षक/दीर्घ शीर्षक/प्रस्तावना’ विषय पर दिल्ली ज्यूडिशियल अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) बी.टी. कौल प्रकाश डालेंगे। इसके बाद प्रो. कौल ‘संविधि के प्रकार: वैधानिक व्याख्या के सामान्य नियम और सिद्धांत’ विषय लेंगे।
27 सितंबर को समापन समारोह समेत 5 सत्र रहेंगे। इस दिन पहले सत्र में लोक सभा सचिवालय में संयुक्त सचिव रहे रवींद्र गरिमेला ‘विधान निर्माण में विधायी समितियों की भूमिका’ विषय पर संबोधित करेंगे। ‘विधायी प्रारूपण के लिए संवैधानिक प्रावधान (संविधान का अनुच्छेद 14) और व्याख्या के लिए न्यायिक दृष्टिकोण’ विषय नई दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रो. असद मलिक लेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि विभाग में प्रो. अनुराग दीप ‘विधायी प्रारूपण पर प्रशासनिक कानून के प्रमुख सिद्धांत और व्यावहारिक प्रारूपण अभ्यास’ विषय लेंगे। हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव रहीं केशनी आनंद अरोड़ा ‘प्रशासन में नैतिकता और मूल्य’ पर व्याख्या देंगी।