विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन का जनपद में आज अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कार्य की गुणवत्ता को परखा गया

रायबरेली
रिपोर्टर दीपक राजपूत
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन का जनपद में आज अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कार्य की गुणवत्ता को परखा गया
रायबरेली:- 16 नवम्बर 2025
अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु आज
जनपद के समस्त एसडीएम , तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को देखा गया।
निरीक्षण के दौरान बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान बीएलओ से गणना प्रपत्रों के वितरण की स्थिति, मतदाताओं से संपर्क की प्रगति तथा मोबाइल एप के माध्यम से की जा रही मार्किंग की जानकारी प्राप्त की गयी तथा निर्देश दिए गए कि प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध रूप से पहुंचे तथा सभी प्रपत्र दिनांक 04 दिसम्बर, 2025 से पूर्व संकलित कर लिए जाएं, इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्य समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण किए जाएं।



