अमृतवेला प्रभात सोसायटी की ओर से फिरोजपुर के धार्मिक संस्थाओं से मिलकर श्री कृष्ण मंदिर मोहल्ला सचदेवा में किया सत्संग और निकाली विशाल प्रभात फेरी

हरि कृपा राधे रानी की अपार कृपा से फ़िरोज़पुर शहर बना वृंदावन,बरसाना गली गली गुंजी राधे राधे के नाम से

प्रभात फेरी में उमड़ा श्री कृष्ण भक्तों का जनसैलाब

फिरोजपुर 19 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष मे अमृत वेला प्रभात सोसायटी व शहर की समस्थ धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से श्री कृष्णा मन्दिर मोहल्ला सचदेवां से हरिसंकीर्तन कर विशाल प्रभात फेरी निकाली जो धोबी मोहल्ला ,निर्धन निकेतन मन्दिर, नीलकंठ मन्दिर, मन्दिर राधा कृष्ण,नमक मंडी भगवान परशुराम मन्दिर, बज़ार से होते हुए श्री नीलम पूरी देवा जी मन्दिर दिल्ही गेट श्री कृष्ण मन्दिर सम्पन्न हुई। भक्तो का उत्साह देखते ही बनता था। प्रभात फेरी में ठाकुर जी की सुन्दर पालकी का शहर के नगर निवासियों ने जगह जगह फूल बरसा स्वागत किया। फल प्रशाद बांटे सारे रास्ते पंडित अश्वनी शर्मा और श्री अरुण नंदा ने श्री कृष्ण अष्टमी के उपलक्ष में भजन गाए। “जैसे नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की” “नी मैं दूध कादे नाल रिड़कां चाटी चों मदानी ले गया” “बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृजबाला” “श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा” जैसे भजन गाए और जय कारे चारों और सुनाई दिए। धर्म की जयघोशों से शहर की गलियां गूंज उठी प्रभात फेरी में मुख्य अतिथि बने श्री राणा गुरजीत सिंह सोढ़ी पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ श्री अशोक बहल, धर्मपाल बंसल, कमल कालिया, लालो हांडा, पृथ्वीपुगल, हरीश गोयल उपस्थित थे। फिरोजपुर के धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी,
ब्राह्मण सभा नमक मंडी फिरोजपुर,
माता चिंतपूर्णी लंगर कमेटी, श्री सनातन धर्म सभा महावीर दल मंदिर, श्री निर्धन निकेतन मंदिर, नीलकंठ मंदिर, डीपी लाइव भक्ति भजन, सर्व मंदिर केंद्रीय सभा फिरोजपुर और बड़ी संख्या में धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एंटी क्राइम एंटी ड्रग्स (इंडिया) विंग टीम की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दूसरी बार कुछ जरूरी दवाइयां सिविल हॉस्पिटल को दान में दी गई

Fri Aug 19 , 2022
एंटी क्राइम एंटी ड्रग्स (इंडिया) विंग टीम की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दूसरी बार कुछ जरूरी दवाइयां सिविल हॉस्पिटल को दान में दी गई। फिरोजपुर 19 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= एंटी क्राइम एंड ड्रग्स(इंडिया) टीम की तरफ से कुछ ₹1,70,000 की जरूरी दवाइयां सिविल […]

You May Like

advertisement