बरेली: जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता/पूर्व महापौर प्रत्याशी डॉ.के.बी.त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

‌‌

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता/पूर्व महापौर प्रत्याशी डॉ.के.बी.त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता/पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी के नेतृत्व में उपस्थित कांग्रेस जनों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय बरेली के ना मिल पाने के कारण एस डी एम उदित पवार जी को दिया ।
ज्ञापन के माध्यम से वर्तमान समय में केंद्र सरकार के इशारे पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित प्रेस /मीडिया की स्वतंत्रता को कमजोर किये जाने की ओर ध्यान दिलाया।
ज्ञापन से पूर्व शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता/ पूर्ण महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित हुई है वह किसी भी स्थिति में अपनी बुराई सुनने को तैयार नहीं है इसी का परिणाम है कि आज यदि मीडिया का कोई व्यक्ति केंद्र सरकार की नाकामियों की ओर आम जनमानस का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास करता है तो सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उसे अनायास परेशान किया जाता है वर्तमान में केंद्र कि भाजपा सरकार सच को सुनना नहीं चाहती है और सभी को चुप करने का वह लगातार प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठने वाली है वह हमेशा से ही अन्याय के खिलाफ लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा की केंद्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूजकिलक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ सहित इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छापेमारी की गई साथ ही उनके मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त कर लिए गए हैं जो किसी भी स्थिति में स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है जिसकी कांग्रेस पार्टी बोर्ड निंदा करती है ।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी, ए आई सी सी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल ,पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा , जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया, जिला महासचिव मो उवैस खान, पूर्व पार्षद मोहम्मद यामीन रजा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कमर गनी, पाकीजा खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर मेहंदी हसन, साहिब सिंह, निशाकत अली, हर्ष बिसरिया, अकरम खान, तबरेज ख़ान, अमित कश्यप, मोबीन कुरैशी, प्रताप सिंह सागर,सुंदरम मौर्य, सुरेश दिवाकर, हर्षित दुबे , कमरुद्दीन सैफी, शमशुल इस्लाम, प्रवीण कुमार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा व उनकी पुत्रियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Sat Oct 7 , 2023
, अयोध्या :———-पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा व उनकी पुत्रियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जजमीनी विवाद को लेकर 30 अगस्त को हुई थी मारपीटमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्याथाना कैंट पुलिस ने विशेष न्यायधीश एससी/एसटी एक्ट अदालत के आदेश पर सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी दोनों पुत्रियों समेत अन्य के खिलाफ […]

You May Like

advertisement