नवीन जिन्दल फाउंडेशन की ओर से मोबाइल मेडिकल युनिट ने गांव अजराना कलां और अजराना खुर्द में लोगों को उपलब्ध कराई स्वास्थ्य सुविधाऐं।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर गांव अजराणा कलां और अजराना खुर्द में मोबाइल मेडिकल यूनिट से मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ।

कुरुक्षेत्र : सांसद नवीन जिन्दल ने, स्वस्थ कुरूक्षेत्र अभियान के तहत गांव-गांव में मोबाइल मेडिकल युनिट द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचानी आरंभ कर दी हैं। इस मोबाइल मेडिकल युनिट में मौके पर ही ब्लड़ टेस्ट, युरिन टेस्ट और ईसीजी सुविधा के अतिरिक्त डॉक्टर से परामर्श और दवाइयां नि:शुल्क दी जा रही है ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े। गांव अजराणा कलां में 62 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इसमें से 12 लोगों ने अपने टेस्ट करवायें। इसी प्रकार गांव अजराणा खुर्द में 40 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया और लोगों ने 9 लोगों ने टेस्ट करवाया। मरीजों को दवाईयां भी वितरित की गई।
इस अवसर पर गांव अजराणा कलां के सरपंच भूषण शर्मा ने सांसद नवीन जिन्दल का आभार जताते हुए कहा कि सांसद जिन्दल की इस पहल के लिए हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उनके द्वारा आरंभ की गई इस मोबाइल मेड़िकल युनिट से कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के हर व्यक्ति को लाभ पहुंचेगा। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के गांव-गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएगी। इस मौके पर नीरज गुप्ता, प्रीतम गोपाल, मलकीत पाल, संदीप शर्मा, बलबिन्दर पुरी, मोनू राणा, राहुल राणा, गौरव शर्मा, मैनपाल पंच, सतबीर माजरा, अजराणा खुर्द से प्रदीप कुमार सरपंच, बलबीर पंच, प्रेम प्रजापत, संदीप गोपाल, सुल्तान सिंह अजराना, कमल और रवि कश्यप ने मोबाइल मेडिकल यूनिट से स्वास्थ्य सेवाएं लेने में ग्रामीणों नवीन जिन्दल फाउंडेशन की टीम का सहयोग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजमगढ़ में पौधरोपण अभियान में रिलीफ इंडिया , विहिप गोरक्षा विभाग के भी बढ़े हाथ

Mon Jul 29 , 2024
शहर के बाग लखराव पुल के पास तमसा देव मंदिर परिसर सहित तमसा किनारे शुरू किया पौधरोपण अभियानएडीएम वित्त आजाद भगत सिंह ,सेवा भारती के प्रान्त संगठन मंत्री सत्येंद्र ,भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज श्रीवास्तव,प्रान्त अध्यक्ष विहिप गोरक्षा राणा प्रताप राय सोनू ने पौधे लगा कर किया पौधरोपण अभियान का आगाज […]

You May Like

Breaking News

advertisement