श्री आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी फिरोजपुर की ओर से पूर्व पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री विभूषित निरंजन देव तीरथ जी का निर्वाण दिवस पौधारोपण करके सादगी तरीके से मनाया

श्री आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी फिरोजपुर की ओर से पूर्व पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री विभूषित निरंजन देव तीरथ जी का निर्वाण दिवस पौधारोपण करके सादगी तरीके से मनाया

फिरोजपुर 29 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

श्री बालाजी एवं अनंत श्री विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य महाराज जी की कृपा से श्री आदित्य वहिनी एवं आनंद वाहिनी फिरोजपुर ने पूर्व पुरी पीठाधीश्वर 144वें शंकराचार्य अनंत श्री विभूषित निरंजन देव तीरथ जी के निर्वाण दिवस जिसको की आराधना दिवस के तौर पर मनाया जाता है के अवसर पर श्मशान घाट रोड, श्री गोपाल गौशाला, श्मशान घाट मे पौधारोपण किया तथा साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ईटों से पक्के गमले बनवाए गए। इसमें विशेष तौर पर समाजसेवी श्री संजय कुमार मोहित ट्रेडर्स ने भाग लिया। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम की मुक्त कंठ प्रशंसा की। संस्था द्वारा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में आराधना दिवस के अवसर पर सदस्यों द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रीमद्भागवत गीता श्री हरि कथा का पाठ कराया गया।उपरांत श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं वितरण किया गया ।

प्रधान श्री विनोद शर्मा जी ने श्री आदित्य वाहिनी के उद्देश्य तथा पूरी पीठ के इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने 144वें शंकराचार्य जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। सुनील शुक्ला जी ने अनंत श्री विभूषित 144वें शंकराचार्य निरंजन देव जी के जीवन तथा उनके द्वारा गाय और गंगा की रक्षा के लिए किए गए अनशन तथा कार्यों पर आई हुई जनता को बताया गया। उन्होंने उनके जीवन को एक आदर्श जीवन बताते हुए कहा काफी भाषाओं के ज्ञाता तथा यूनिवर्सिटी में शिक्षा संबंधित सेवाएं देने के बाद 1964 से 1992 तक शंकराचार्य जी के पद पर विभूषित रहे। अपने जीवन काल में ही उन्होंने वर्तमान शंकराचार्य जी को इस गद्दी पर नियुक्त किया। उनके त्याग और बलिदान से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री नरेश गोयल ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ कराया। आरती प्रसाद का वितरण किया गया संस्था ने श्री लक्ष्मी नारायण जी एवं उनकी धर्मपत्नी को सम्मानित किया ।इस अवसर पर श्रीमती अलका गुप्ता प्रधान श्रीमती किरण गोयल महासचिव श्री विशाल जी श्री विशाल सिंगला श्री रमन अग्रवाल आदि ने भाग लिया। महिला सदस्यों ने सत्संग किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वर्षों से कुरुक्षेत्र में रहने वाले लोगों ने भी कभी नहीं देखा कि कुरुक्षेत्र कितना सुंदर है

Mon Aug 29 , 2022
वर्षों से कुरुक्षेत्र में रहने वाले लोगों ने भी कभी नहीं देखा कि कुरुक्षेत्र कितना सुंदर है। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 गीता के 18 अध्याय और 18 मंजिला गीता ज्ञान मन्दिर से दिखती है धर्मनगरी का आलौकिक स्वरूप : जय भगवान सिंगला।बन रहे एशिया के […]

You May Like

advertisement