Uncategorized
सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों की ओर से 79वें आजादी दिवस पर 21 जरूरतमंद महिलाओं को अगस्त महीने का राशन किया गया वितरण

समाज सेवक जेएस सोढ़ी एडवोकेट मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे।
पंजाब (फिरोजपुर)
15 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा श्री जगदीश बजाज एवं बलविंदर पाल शर्मा की अध्यक्षता में 21 जरूरतमंद व्यक्तियों/महिलाओं को जुलाई महीने का राशन वितरण किया गया।
श्री जे एस सोढ़ी एडवोकेट मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। उन्होंने बताया कि वेलफेयर सोसाइटी सराहनीय कार्य कर रही है। इनकी कार्य शैली को देखते हुए मैं इस वेलफेयर सोसाइटी की सराहना करता हूं। लेकिन मेरा मानना है कि राशन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ही मिलना चाहिए। सरकार को भी वोट बैंक की राजनीति छोड़कर जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों के लिए आगे आना चाहिए। और यह सोसाइटी इन जरूरतमंद व्यक्तियों की जरूरत को पूरा कर रही हैं।
भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर प्रियागण में पंडित लेखराज त्रिपाठी पुजारी एवं,सोसाइटी के सदस्यों की ओर से सरभत के भले के लिए कामना की गई और विशेष तौर पर 79वें आजादी दिवस पर देशवासियों को बधाइयां दी गई।
डॉक्टर के सी अरोड़ा ने कहा की यह आजादी हमें ऐसे ही प्राप्त नहीं हुई है। इसमें लाखों देशवासियों को अपनी जान की आहुति देनी पड़ी है। अब हमारा फर्ज है कि हम अपनी आजादी को बरकरार रखें। किसी भी छक्की अंसर की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस मौके पर जगदीश बजाज,जगदीश कक्कड़ एडवोकेट, जेएस सोढी एडवोकेट, ब्रिज भूषण धवन, डॉक्टर के सी अरोड़ा, कृष्ण कुमार सचदेवा, केवल कृष्ण जोशी,कुलदीप शर्मा, बलविंदर पाल शर्मा, कैलाश शर्मा ने भी राशन वितरण करने में अपनी सेवा निभाई।