सियाराम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से भगवान श्री परशुराम मंदिर नमक मंडी फिरोजपुर में 21 जरूरतमंद लोगों के लिए राशन वितरण किया

फिरोजपुर 17 जुलाई 2022 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

सियाराम वेलफेयर सोसाइटी फिरोजपुर की ओर से भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर ब्राह्मण सभा नमक मंडी फिरोजपुर में 21 जरूरतमंद जनरल कैटिगरी के परिवारों को राशन वितरण किया गया सबसे पहले श्री लेखराज त्रिपाठी मंदिर पुजारी ने सरबत के भले की ईश्वर से कामना की और कहा कि यह सोसाइटी ऐसे ही धार्मिक कार्यों में अग्रसर रहें।

पंडित कमल शर्मा प्रधान सरहदी लोक सेवा समिति फिरोजपुर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे सोसायटी की ओर से उनको सिरोपा भेंट किया गया और उन्हें धन्यवाद दिया गया। पंडित कमल शर्मा ने सियाराम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सोसाइटी समाजिक कार्यों में अग्रसर है और मेरी ओर से इन को सदैव पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

श्री मंगतराम मानकटाला सोसायटी के प्रधान और श्री ओम श्री चमन लाल मैंनी एडवोकेट ने कहा के हमारी सोसाइटी लगभग पिछले 4 साल से राशन वितरण का कार्य कर रही है यह सारा प्रोग्राम सोसायटी के सदस्यों के सहयोग से ही किया जा रहा है यह सोसाइटी ऐसे कार्य आगे भी जारी रखेगी

श्री पीसी कुमार वरिष्ठ समाज सेवक और श्री जगदीश कक्कड़ ने कहां की चिड़ी चोंच भर ले गई नदी न घटियो नीर दान दिए कुछ ना घटे कह गए भगत कबीर मगर दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ही देना चाहिए।

ब्राह्मण सभा की ओर से आए हुए सभी सदस्यों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।

इस मौका पर पीसी कुमार वरिष्ठ समाज सेवक, श्री मंगतराम मानकुटाला, श्री कमल शर्मा प्रधान सरहदी लोक सेवा समिति, कैलाश शर्मा, जगदीश कक्कड़ एडवोकेट जगदीश बजाज चमनलाल मैंनी पंडित लेखराज त्रिपाठी इत्यादि मौका पर उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: भूमिका नारंग ने 10th में 95% अंक प्राप्त किए,

Sun Jul 17 , 2022
देहरादून के Brightlands school की भूमिका नारंग ने कक्षा 10 th में commerce 100 or Economic 96, Mathematics 94, History, Civics and Geography 94 or English 90% अंक प्राप्त किए, Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement