Uncategorized
भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर (शाखा) की ओर से मंदिर श्री बावा लाल दयाल जी महाराज, प्रबंधकिये कमेटी के सहयोग से तुलसी वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

तुलसी वितरण के लिए श्री सुरिंदर अग्रवाल और श्री जोगिंदर कक्कड़ जी का तुलसी मां के पेड़ देने के लिए पूर्ण सहयोग रहा
(पंजाब) फिरोजपुर 26 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की ओर से मंदिर श्री बावा लाल दयाल जी में मंदिर की प्रबंधक कमेटी के सहयोग से तुलसी वितरण का कार्यक्रम रखा गया । श्री सुरेंद्र अग्रवाल जी और श्री जोगेंद्र कक्कड़ जी ने पौधों के लिए सहयोग किया। तुलसी वितरण से पहले सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन किया जिसमें गुलशन धवन और लकी शर्मा ने भजन प्रस्तुत किये मंदिर की महिला सदस्यों द्वारा भी भजन प्रस्तुत किए गए।
प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री विनोद गोयल जी ,चेयरमैन जी की अध्यक्षता में आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने तुलसा के विशेष गुणों से सभी को अवगत कराया कि यह एक पेड़ नहीं है इसमें बेशुमार औषधीयां है। तुलसा का पेड़ हर घर में होना चाहिए यह एक पेड़ ही नहीं इसमें 33 कोटि देवी देवताओं का वास है। इसकी सांभ संभाल के लिए रविवार के दिन इसको ना तो पानी देना चाहिए और न तोड़ना चाहिए।
इस मौके पर श्री के बी गौतम श्री प्रकाश चंद श्री वेद कोछर श्री अवतार सिंह भोला श्री चरणजीत महाजन श्री राजकुमार मोंगा श्री हुकुमचंद शर्मा श्री निर्मलजीत श्री सुभाष चौधरी श्री रामनाथ गुंबर श्री प्रवेश कुमार श्री तरसेम ग्रोवर श्री कुलभूषण ग्रोवर श्री कमल शर्मा श्री सुरेंद्र नारंग श्रीमती शक्ति चोपड़ा श्रीमती वीणू अरोड़ा एवं सचिव शविंदर मछराल आदि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां तुलसा के पौधे लेकर गए।