फिरोजपुर 15 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा प्रधान जगदीश बजाज की अध्यक्षता में 21 जरूरतमंद व्यक्तियों/महिलाओं को नवंबर महीने का राशन वितरण किया गया। भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर प्रियागण में पुजारी पंडित लेखराज त्रिपाठी की ओर से सरबत के भले के लिए कामना की गई। श्री विनोद नरूला और डॉक्टर के सी अरोड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। उन्होंने ने कहा कि “चिड़ी चोंच भर ले गई नदी ना घटियो नीर, दान दिए कुछ ना घटे कह गए भगत कबीर” लेकिन दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ही देना चाहिए। और कहा की हम खुश हैं के सियाराम वेलफेयर सोसाइटी इसके लिए सराहनीय कार्य कर रही है। श्री जगदीश बजाज सोसाइटी के प्रधान ने कहा कि हमारी संस्था पिछले साढ़े 7 वर्षों से समाज कल्याण के कार्य करती आ रही है और यह निरंतरण जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कार्यशैली को देखते हुए प्रत्येक महीने कोई ना कोई सदस्य हमारी संस्था से जुड़ता आ रहा है। उन्होंने नवनियुक्त सदस्यों कुलदीप शर्मा, संतोष कपूर और चंचल खुल्लर को धन्यवाद दिया। जिन्होंने सियाराम वेलफेयर सोसाइटी में अपनी श्रद्धा व्यक्त की है।
इस मौके पर जगदीश बजाज,जगदीश कक्कड़ एडवोकेट, ब्रज भूषण धवन, बलविंदर पाल शर्मा, कृष्ण कुमार, कैलाश शर्मा, कुलदीप शर्मा ने भी राशन वितरण करने में अपनी सेवा निभाई।