दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : भैय्या दूज पर अपने भाईयों को दूज करने जातीं सवारियां बसों का इंतजार करती रहीं । तथा बस के स्टैंड पर पहुँचते ही सवारियां जल्दी से बसों में चढ़ने की कोशिश करती रहीं। तथा रोड़वेज बस स्टैंड पर सवारियां की काफी भीड़ दिखाई दी और रोड़वेज बस स्टैंड पर आकर रुकते ही सवारियां जल्दी से बस में चढ़ गयी और अपने- अपने भाईयों को दूज करने के लिए रवाना हो गई।तथा सवारियों को जहाँ से भी जगह मिली बस में चढ़ गयी। और अपने भाईयों की दूज करने के लिए बस से रवाना हो गई। तथा इस बार रोड़वेज बस स्टैंड पर काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली। तथा रोड़वेज बस स्टैंड के आस पास लगे ठेला फल, चाट, पकौड़ी मिठाई बालों की भी खूब बिक्री हुई है। तथा बसों में चढ़ने के लिए सवारियों को काफी मशक्कत भी करना पड़ी। वहीं सवारियों को के कराये के बारे में जब बस के ड्राइवर से जानकारी की तो नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ महिलाएं तो रक्षा बंधन में किराया न लेने की बात कहकर लड़ गई बोलीं की रक्षा बंधन पर कोई रुपया नहीं लिया तो भैय्या दूज पर क्यों ले रहे हो, काफी समझाने पर मान गई और किराया देकर ही महिला सवारियों ने सफर किया। तथा कुछ महिलाओं ने कहा कि रक्षा बंधन की तरह सरकार को भैय्या दूज पर भी महिलाओं का किराया माफ करना चाहिए।