जालौन: दरिद्र नारायण सेवा समिति मे दीपावली पर एस पी ने जरूरत मंदो को नवीन वस्त्रों का किया वितरण

दरिद्र नारायण सेवा समिति मे दीपावली पर एस पी ने जरूरत मंदो को नवीन वस्त्रों का किया वितरण

रिपोर्टर :-अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

विगत कई वर्षो से बेसहारा दिव्यांग और जरूरतमंदो को नित्य प्रतिदिन भोजन कराती आ रही सामाजिक संस्था दरिदृ नारायण सेवा समिति द्वारा आज दीपावली पर्व पर जरूरत मंदो को नवीन वस्त्रों का वितरण किया गया ताकि गरीब भी सभी लोगो की तरह हंसी खुशी त्योहार मना सके
समिति के गाँधी नगर स्थित आश्रम मे आयोजित नवीन वस्त्रों का वितरण जालौन के एस पी ई राज राजा व एस डी एम कोंच अतुल कुमार तथा मौजूद अतिथियों ने दान की महत्ता का वर्णन करते हुए पर्वो और त्योहारो पर गरीबो की मदद करने और उन्हे भी सभी के साथ मिलकर त्योहार की खुशी प्रदान करने की बात कही इस मौके पर एस पी ने कहा की गरीबो के साथ खुशिया बाटने का जो सौभाग्य मिला है उससे वह अभीभुत है और आज उन्हे पर्व मनाने का सच्चा आनन्द मिला है
उन्होंने कहा कि संस्था अच्छा कार्य कर रही है दीनहीन की सेवा करना एक पुनीत कार्य है। इस कार्य से जुड़े संस्था के सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
एसडीएम अतुल कुमार,सी ओ राम सिंह कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भाजपा नगर सुनील लोहिया राघवेंद्र तिवारी वीरेंद्र सिंह,विजय रावत,गजराज सिंह सेंगर,केके सोनी,सीता राम प्रजापति, हाजी नासिर सेठ जी,ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर,कडोरे बाबू, आनन्द दुवे, इजी०राजीव रेजा,मयंक मोहन गुप्ता सहित लोग मौजूद।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: पुलिस के आलाधिकारियों ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के बच्चों तथा आर्य समाज अनाथालय पहुंच कर गरीब/अनाथ बच्चों को मिठाइयां, मोमबत्ती,फल,कंबल, बिस्कुट आदि किए वितरित

Sat Nov 11 , 2023
पुलिस के आलाधिकारियों ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के बच्चों तथा आर्य समाज अनाथालय पहुंच कर गरीब/अनाथ बच्चों को मिठाइयां, मोमबत्ती,फल,कंबल, बिस्कुट आदि किए वितरित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : गतदिवस को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली […]

You May Like

advertisement