जालौन:शनि जयंती पर राशि अनुसार करें कार्य देंगे शुभ फल-पँ संजय रावत

वैदिक ज्योतिष मे शनि को विशेष स्थान प्राप्त है-ज्योतिर्विद पँ. संजय रावत

कोंच(जालौन) वैदिक ज्योतिष में शनि को विशेष स्थान प्राप्त है सभी ग्रहों में शनि की चाल सबसे धीमी है शनि के अशुभ दृष्टि की वजह से वैदिक ज्योतिष में इसे पापी ग्रह की संज्ञा दी जाती है शनि की दृष्टि अगर किसी जातक पर पड़ जाए तो सामान्य परिस्थिति में उस जातक का अशुभ होना निश्चित है लेकिन ऐसा नहीं है कि शनि हमेशा जातकों का बुरा ही करते हैं अगर शनि की किसी जातक पर कृपा हो जाये तो शनि उस जातक को शुभ फल भी देते हैं यह बात अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति र्विद पं.सजंय रावत ने एक महत्वपूर्ण जानकारी में बताई है उन्होंने कहा कि यही वजह है कि शनि सनातन धर्म में पूजनीय हैं भारत में उनके कई मंदिर भी हैं
भगवान शनि भगवान सूर्य और छाया के पुत्र हैं सनातन धर्म में उन्हें न्याय के देवता के तौर पर पूजा जाता है मान्यता है कि शनि जातकों को उसके कर्म के अनुसार फल देते हैं प्रत्येक वर्ष शनि जयंती का पर्व हिन्दू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के अमावस्या को मनाया जाता है मान्यता है कि इसी दिन भगवान शनि का जन्म हुआ था इस वर्ष यह पर्व दस जून 2021को गुरुवार के दिन मनाया जायेगा
जिसमे मेष राशि के जातकों को शनि जयंती के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को भूल से भी कष्ट नहीं पहुं चाना चाहिये अन्यथा शनि देवता आप पर रुष्ट हो सकते हैं शनि जयंती के दिन सुंदर कांड या फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें तो शनि देवता की कृपा बरसेगी वृषभ राशि वालो को सनातन धर्म में दान का विशेष महत्व है। ऐसे में वृषभ राशि के जातक शनि जयंती के दिन दान जरूर करें बीमार व्यक्ति की सेवा से भी शुभ फल प्राप्त होगा इसके अलावा शनिदेव के नाम का जाप करेंगे तो शनि देवता अत्यंत प्रसन्न होंगे मिथुन राशि के जातकों को शनि जयंती के शुभ दिन पर माता पिता व अन्य बुजु र्गों का अपमान करने से बचना चाहिए अन्यथा शनि देवता के प्रकोप के भागीदार बन सकते हैं मिथुन राशि के जातक शनि जयंती के दिन काली उड़द का दान करें कर्क राशि के जातकों को शनि जयंती के शुभ अवसर पर राजा दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करना चाहिये इससे शनि देवता की आप पर विशेष कृपा होगी व सिंह राशि के जातकों को शनि जयंती के दिन भगवान हनुमान की पूजा अवश्य करनी चाहिये कोशिश रहे कि इस दिन स्नान करने के बाद हनुमान जी की पूजा के बाद ही दिन के अन्य कार्य करें तो बेहतर होगा शनि जयंती के दिन कन्या राशि के जातकों को व्रत रखना चाहिये इससे शनि देवता आप पर बेहद प्रसन्न होंगे इस दिन आप फलाहार पर भी रह सकते हैं इसके अलावा शनिदेव के मंत्रों का जाप आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा तुला राशि के जातक शनि जयंती के दिन जरूरतमंद और गरीब लोगों की सेवा करें साथ ही शनि जयंती के शुभ मुहूर्त में शनि देवता के मंदिर में शनि देवता को तेल अर्पित करें इससे शनि देव की आप पर कृपा बरसेगी वृश्चिक राशि के जातकों को इस पावन दिन पर गाय या फिर काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिये इससे शनि देवता अति प्रसन्न होते हैं और जातक को शुभ फल देते हैं धनु राशि के जातकों को शनि जयंती के दिन पीपल पेड़ के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाना चाहिये इससे शनि देवता आप पर बेहद प्रसन्न होंगे मकर राशि के जातकों को शनि जयंती के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना चाहिये साथ ही आप शनि जयंती के दिन शनि देव के मंत्रों का जाप भी करें इससे आपके जीवन से शनि देवता सारे कष्ट दूर कर देंगे भगवान शनि उन जातकों को कष्ट नहीं देते जो भगवान हनुमान के उपासक होते हैं ऐसे में कुंभ राशि के जातकों को इस पावन दिन भग वान हनुमान की पूजा अवश्य करना चाहिये।मीन राशि के जातक शनि जयंती के दिन यदि बजरंग बाण का पाठ करेंगे तो उन्हें शनि देवता अवश्य ही शुभ फल देंगे 🎤🎤रिपोर्ट अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:गांवो मे भी सप्लाई बार बार जाने से गांववासी बुरी तरह आहत

Thu Jun 10 , 2021
बिजली की बार बार कटौती होने से नगर बासी परेशान कोंच(जालौन) कोंच नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में इस समय भीषण तेज लू लपट वाली गर्मी पड़ रही है इस भीषण गर्मी पड़ने के साथ हर आदमी गर्मी से तो परेशान है ही ऊपर से बिजली कि सप्लाई बार बार आने […]

You May Like

advertisement