कन्नौज:संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने सुनी शिकायतें , संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने सुनी शिकायतें , संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित करते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए| अधिकारी समय से समाधान दिवस में उपस्थित हों, अंतिम चेतावनी। गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता धनीराम पुत्र स्व0 नेतराम द्वारा की गई शिकायत कि दबंगों द्वारा गांव की चकरोड को जोत कर अपने खेत में मिला लेने की शिकायत पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी कन्नौज को तत्काल मौके पर जाकर तथा संबंधित लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंचकर जिन जिन व्यक्तियों द्वारा चौक रोड पर अवैध कब्जा कर रखा है । उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने एवं उससे हुए हर्जाने की भरपाई संबंधित से किये जाने के
निर्देश दिये। शिकायतकर्ता प्रेमप्रकाश पुत्र श्री सम्मन लाल द्वारा अंत्योदय कार्ड, शौचालय एवं घर के सामने नाली बंद होने से होने वाली परेशानी की शिकायत पर उन्होंने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को आज ही जांच कर कार्ड हेतु पात्र पाए जाने पर अंत्योदय कार्ड जारी करने एवं शिकायत कर्ता के वयोवृद्ध होने के दृष्टिगत कार्ड धारक को उनके घर तक राशन इस बार पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को संबंधित शिकायत कर्ता को शौचालय दिलाए जाने की कार्यवाही नियमानुसार किए जाने एवं संबंधित के घर के सामने चोक व बन्द नाली को साफ को साफ कराए एवं साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए । एवं लेखपाल को तत्काल जाकर अन्य मिलने वाले लाभ हेतु कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त शिकायतकर्ता उमाशंकर, ओमप्रकाश, शांति देवी आदि द्वारा गैंगस्टर विकास दुबे के रिश्तेदार बताने वाले दबंग विपक्षीगण रामखिलावन पुत्र राम औतार पाण्डेय व हरिओम पुत्र राम खिलावन द्वारा दबंगई के बल पर खाफी फसल को जोतने व जान से मारने की धमकी देने एवं संबंधित के विरुद्ध भूमाफिया के तहत कानूनी कार्यवाही की मांग हेतु शिकायती पत्र पर उन्होनें थाना प्रभारी कन्नौज को तत्काल जांच कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए | सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व की 39, पुलिस 19, विकास 09, विद्युत 03, समाज कल्याण 02, डूडा 04, पूर्ति 05, एल0डी0एम0 02, पंचायतीराज 01 कुल 84 शिकायतें प्राप्त हुयीं तथा 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया |इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:विकास की राह टटोल रहा धोबी घाट का पचोर मार्ग

Sun Nov 21 , 2021
विकास की राह टटोल रहा धोबी घाट का पचोर मार्ग✍️, जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज । सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पचोर से धोबी घाट से संपर्क मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंख चुराने वाला काम कर रहा है । यह रोड पूर्ण रूप से उखड़ चुका है । बचा हुआ […]

You May Like

advertisement