राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0विश्राम सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 प्रशांत रंजन के दिशा निर्देशन में स्वच्छता व डेंगू से बचाव हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : सी बी गंज क्षेत्र में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशान्त रंजन के दिशा निर्देशन में मनाया गया । तथा कार्यक्रम का उद्घाटन डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल में डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी होती है ,जो कि मच्छर के काटने से होती है । तथा इसके परिणाम स्वरूप कामकंपी के साथ अत्याधिक बुखार होता है। जिसका यदि समय रहते इलाज न हो ,तो गंभीर परिणाम भी देखने को मिल सकते है । यदि हमें डेंगू नामक बीमारी से बचना है, तो हमें अपने आस- पास नाली एवं अन्य जगहों जहां कूड़ा इकठ्ठा होता है,वहां पर साफ सफाई रखनी चाहिए । तथा साथ ही हमें घर के अंदर गमले तथा फ्रीज के पीछे एवं कूलर के अंदर साफ सफाई रखनी चाहिए। ताकि डेंगू नामक मच्छर पनप ही न सकें । तथा शाम को जब भी घर से बाहर निकलें तब पूरी वांह के कपड़े पहन कर निकालना चाहिए ।तथा रात को सोते समय पूरी वांह के कपड़े पहनने चाहिए और सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए ।तथा मार्टिन अथवा गुडनाइट अगरबत्ती का इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल में चित्रालेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।तथा स्कूली बच्चों द्वारा डेंगू से बचाव का सुंदर चित्रण करके अपने विचारों को प्रकट किया। तथा शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया ,ताकि हम अपने आस पास गंदगी न होने दें। एवं इसी क्रम में सी बी गंज क्षेत्र के अन्य स्कूलों में ए एन एम तथा आशाओं द्वारा जागरूकता रैली निकलवाकर आम जनमानस के बीच जागरूकता संदेश दिए गए। ताकि डेंगू नामक बीमारी को मिटा सकें । तथा प्रतियोगिता में अब्बल आने वाले बच्चों को इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से उत्साह वर्धन एवं सम्मानित किया गया। तथा इस अवसर पर डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अजय द्विवेदी एवं उनके समस्त शिक्षकों के विशेष सहयोग रहा । तथा हिरदेश कुमार , वंदना चौहान का विशेष सहयोग रहा तथा इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से डॉक्टर कविता, अनिता, अफ्ज़ा, कमलेश वैश्य ,रीना ,मंजू, ज्योति तथा डॉक्टर माया फुलेरा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा गीतांजली जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले आठ विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की प्रदान

Thu May 16 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, इज्जतनगर द्वारा संचालित गीतांजली जूनियर हाई स्कूल, आॅफिस कालोनी के विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले कुल 8 विद्यार्थियों यथा-आयुष, शशांक प्रताप सिंह, माही राजपूत, शुभम शर्मा, माहिरा, रिधिमा मेहता, आराध्या एवं रिया कुमारी को […]

You May Like

Breaking News

advertisement