जिले में 22 अक्तूबर को 80 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज : डा. अनुपमा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष 9416191877

कुरुक्षेत्र 21 अक्टूबर : उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक को कोरोना की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में 22 अक्टूबर को 80 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने वीरवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल, पिहोवा सीएचसी, भेरियां सरकारी स्कूल, स्योंसर सब सैंटर, मथाना सीएचसी, हथीरा सब सैंटर, सुनहेडी खालसा सब सैंटर, यारा सरकारी स्कूल में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसके साथ-साथ एलएनजेपी अस्पताल, नगर निगम पिहोवा, भट्टï माजरा सरकारी स्कूल, संधौली सरकारी स्कूल, सारसा सरकारी स्कूल, अरूणाय शिव मंदिर, बटहेडी सरकारी स्कूल, मुर्तजापुर सरकारी स्कूल, पिहोवा प्राईमरी स्कूल, गुमथला गढु सरकारी स्कूल, भौर सैंयदा सब सैंटर, बाउली साहिब गुरुद्वारा पिहोवा, थाना सब सैंटर, सतौडा सब सैंटर, शाहपुर सरकारी स्कूल, स्याणा सैंयदा पीएचसी, गंगहेडी सरकारी स्कूल, सुरमी सरकारी स्कूल, हरिगढ भौरख सब सैंटर, मेघा माजरा सब सैंटर,मथाना सीएचसी, डेरू माजरा एडब्लयूसी, दौलतपुर सरकारी स्कूल, किशनपुरा सरकारी स्कूल, खानपुर कोलिया पीएचसी, खेडी मारकंडा शिव मंदिर, कोलापुर सब सैंटर, मसाना सब सैंटर, डोडा खेडी जीपीएस, बीड अमीन एडब्लयूसी, अमीन ब्रह्मïमण धर्मशाला, बारना सीएचसी में कोवीशिल्ड की डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि ज्योतिसर सब सैंटर, सलपानी कला सब सैंटर, अजराना कला धर्मशाला,गोगपुर जीएमएस, सलपानी खुर्द एडब्लयूसी, रतगल शिव मंदिर, बाहरी माहौल्ला वाल्मीकि धर्मशाला, कैंथला सब सैंटर, दयालपुर सब सैंटर, किरमच पीएचसी, सुनहेडी खालसा सब सैंटर, लाडवा सीएचसी, कडामी सरकारी स्कूल, बण सरकारी स्कूल, बपदा सरकारी स्कूल, लौहारा सरकारी स्कूल, सूरा सरकारी स्कूल, वार्ड 11 लाडवा, बणी सरकारी स्कूल, बरोट सरकारी स्कूल, बाबैन सीएचसी, गुढा पीएचसी, हरिपुर सरकारी स्कूल, हरिपुर माजरी एडब्लयूसी, गिरधरपुर सरकारी स्कूल, झांसा सीएचसी, यारा सरकारी स्कूल, गुमटी सरकारी स्कूल, छपरा सरकारी स्कूल, इस्माईलाबाद पीएचसी, खेडी सैंयदा एडब्लयूसी, कल्याणा सरकारी स्कूल, रावा सरकारी स्कूल, माजरी कला सरकारी स्कूल, शाहबाद सीएचसी, मोहन नगर यूपीएचसी, कृष्णा नगर गामडी यूपीएचसी, एकता विहार, गोबिंदगढ जीपीएस, कॉलेज कालोनी किरमच रोड, ब्रह्मï कालोनी, पॉली क्लीनिक सैक्टर 4 में कोवीशिल्ड की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य शिविर में जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि कोरोना के संक्रमण की कडी को तोड़ा जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सीएम धामी की बड़ी घोषणा,2001 के आरक्षियों को मिलेगा 4600 ग्रेड!

Thu Oct 21 , 2021
देहरादून_ पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम 2021 में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, पुलिस बल किसी भी राज्य की व्यवस्था का है अभिन्न अंग उत्तराखंड पुलिस ने बीते साल अपने 03 […]

You May Like

advertisement