रविवार को जिले में 5041 हितग्राहियों ने लगवाया कोविड से सुरक्षा का टीका

 जांजगीर-चांपा, 19 अक्टूबर, 2021/ जांजगीर-चांपा जिले में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। रविवार 17 अक्टूबर को जिले में 5041 लोगों ने कोविड से सुरक्षा का टीका लगवाया। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ साथ वैक्सिनेशन को बढ़ाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य अमला युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन में लगा हुआ है। टीकाकरण सेंटर में  मापदंड के अनुरूप प्रशिक्षित स्टॉफ कार्य कर रहे हैं।
 कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में कोविड-19,टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सभी विभागों के समन्वय से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। टीकाकरण केन्द्रों में प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए प्रचार प्रसार किया गया है।
    स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार 17 अक्टूबर को जिले में कुल – 5,041 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 1,433 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें 631 लोगों को प्रथम डोज का टीका और 802 लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। इसी प्रकार 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 3,608 युवा स्वप्रेरणा से टीका लगवाने केंद्र में पहुंचे। इनमें से 2,250 को प्रथम डोज का और 1,358 युवाओं ने द्वितीय डोज का टीका लगवाया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ईद मिलादुन्नबी पर्व के दौरान जुलूस, सभा, रैली निकालने की अनुमति नही, जिला दंडाधिकारी ने जारी किया संशोधित आदेश

Tue Oct 19 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 19 अक्टूबर, 2021/ जिला दंडाधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आमजनो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईद मिलादुन्नबी पर्व हेतु संशोधित आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप आज भी निरंतर जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ […]

You May Like

Breaking News

advertisement